डीएनए हिंदी: टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के महा मुकाबले में रविवार को भारत ने पाकिस्तान को हरा दिया. टीम इंडिया को इस मैच को जिताने में विराट कोहली का अहम रोल रहा. उन्होंने 82 रनों की नाबाद पारी खेली. विराट कोहली की इस पारी की हर तरफ तारीफ हो रही है. इसी क्रम में कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भी ट्वीट कर कोहली की तारीफ की. लेकिन उनके ट्वीट में एक स्पेसलिंग मिस्टेक होने की वजह से वो ट्रोल हो गए. लोग उनके ट्वीट पर मजे ले रहे हैं. हालांकि, थरूर ने इस पर अपना रिएक्शन दिया है. उन्होंने कहा कि टाइपिंग में गलती की वजह से ऐसा हो गया था.
शशि थरूर ने अपने ट्वीट में लिखा, 'भारत पाकिस्तान के मैच को देखने के लिए मैंने जानबझकर गोवा से प्लाइट छोड़ दी. जबकि उन्हें पता था कि अगली उड़ान रात 9.55 बजे है.' उन्होंने कहा कि रविवार की सुबह गोवा में कैथोलिक यूनिवर्सिटी के एक कार्यक्रम को संबोधित करने के बाद मैंने निर्धारित फ्लाइट को मना कर दिया. क्योंकि मैच इतना रोमांचिक चल रहा था, अगर में फ्लाइट पकड़ता तो मैच छूट जाता.'
ये भी पढ़ें- सावधान! दिल्ली में पटाखे फोड़े तो होगी 6 महीने की जेल, भरना पड़ सकता है जुर्माना
थरूर के ट्वीट पर मजे लेने लगे लोग
वही, एक और ट्वीट कर थरूर ने कोहली की तारीफ की. उन्होंने कहा, 'यह व्यक्ति प्रतिभाशाली और भरोसेमंद नायक दोनों है! बहुत बढ़िया.' विराट कोहली की प्रशंसा में थरूर ने ट्वीट में authetic शब्द को गलत लिख दिया. जिस पर यूजर्स ने ट्रोल करना शुरू कर दिया.
कुछ यूजर्स ने लिखा कि विश्वास नहीं हो रहा कि आपने authetic शब्द गलत लिखा है. हालांकि, इसके बाद शशि थरूर ने सफाई देते हुए कहा कि authetic टाइपिंग में गलती की वजह से लिख गया था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.