Shigella Bacteria In Kerala: शावरमा खाकर 58 लोग बीमार, 1 किशोरी की मौत

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:May 04, 2022, 09:34 PM IST

सांकेतिक चित्र

केरल के कासरगोड़ में Shigella Bacteria के मिलने से हड़कंप मच गया है. इस बैक्टीरिया से दूषित शावरमा खाने से अब तक 58 लोगों के बीमार होने की खबर है. 

डीएनए हिंदी: केरल के कासरगोड़ जिले के एक रेस्ट्रॉन्ट में रविवार को शावरमा खाने से 58 लोग बीमार हो गए हैं. इससे एक 16 साल के किशोरी की जान भी चली गई है. जिले के एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि संदिग्ध भोजन विषाक्तता की घटना के पीछे शिगेला बैक्टीरिया को कारण माना जा रहा है. फिलहाल इसकी जांच की जा रही है. 

मेडिकल कॉलेज में की गई जांच
क्षेत्र के वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि शिगेला की मौजूदगी का पता चला ह. उन्होंने कहा कि कोझिकोड मेडिकल कॉलेज अस्पताल में फूड पॉइजनिंग पीड़ितों के रक्त और मल के नमूनों की जांच के बाद इस वायरस की जानकारी मिली है. फिलहाल और दूसरी जांच की जा रही है.

 

ये भी पढ़ें: Free Bus Ride: गुड न्यूज! महिलाओं के अलावा ये लोग DTC बस में कर सकेंगे मुफ्त यात्रा

प्रशासन ने उठाए जरूरी कदम 
अधिकारी ने बताया कि सभी संक्रमित लोगों में से 5 रोगियों के नमूने जांच के लिए कोझिकोड मेडिकल कॉलेज भेजे गए थे. संक्रिमतों में से3 की रिपोर्ट में शिगेला बैक्टीरिया (Shigella Bacteria) के संक्रमण की पुष्टि हुई है. उन्होंने कहा कि इस रिजल्ट के आधार पर इसे बैक्टीरिया का प्रकोप माना जा रहा है. बैक्टीरिया के प्रसार पर काबू पाने और के लिए प्रशासन सभी जरूरी कदम उठा रहा है.

चलाया जा रहा जागरूकता अभियान
स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि बैक्टीरिया मुख्य रूप से दूषित भोजन और पानी से फैलता है. इस पर काबू पाने के लिए स्वच्छता अहम कारक है. इसके अलावा, खाना ठीक से पकाने से भी बैक्टीरिया मर जाते हैं. रेस्टोरेंट और ढाबों पर इसे लेकर जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: Jodhpur Clashes: ईद पर हुआ था बवाल, तस्वीरों में देखिए अब कैसा है शहर का हाल

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Kerala Shigella Bacteria kerala news Health