डीएनए हिंदी: उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) सरकार के खिलाफ जमकर बयानबाजी कर रहे राज ठाकरे ने एक वीडियो ट्वीट करके शिवसेना (Shiv Sena) को घेरा था. अब शिवसेना की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी (Priyanka Chaturvedi) ने भी बाल ठाकरे का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में बाल ठाकरे ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) चीफ राज ठाकरे को अपनी 'सस्ती कॉपी' बताया था.
इससे पहले, राज ठाकरे ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें बाल ठाकरे ने लाउडस्पीकर विवाद पर बयान दिया था. इस वीडियो में बाल ठाकरे कहते हैं कि मस्जिदों से लाउडस्पीकर उतारा ही जाना चाहिए. इस वीडियो के सहारे में राज ठाकरे ने उद्धव ठाकरे की सरकार पर निशाना साधा था. राज ठाकरे लगातार आरोप लगा रहे हैं कि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना अब हिंदुत्व के रास्ते से हट चुकी है.
देखें- VIDEO: लाउडस्पीकर राजनीति में क्यों मारी राज ठाकरे ने एंट्री? इसकी पटकथा साल 2019 में ही लिख गई थी
राज ठाकरे पर प्रियंका चतुर्वेदी ने साधा निशाना
प्रियंका चतुर्वेदी ने अपने ट्वीट में बाल ठाकरे को 'ओरिजिनल' बताया. उन्होंने आगे लिखा, 'सभी सस्ती कॉपीज के लिए यह एक सीख है: जो लोग नकल करेंगे वे हमेशा सिर्फ़ एक कदम नहीं बल्कि कई कदम पीछे रहेंगे.' इस वीडियो में बाल ठाकरे मराठी बोल रहे हैं और वह कहते हैं कि स्टाइल तो आम बात है, लेकिन महत्वपूर्ण है विचार.
यह भी पढ़ें- Uttar Pradesh सरकार ने लाउडस्पीकर हटाने को लेकर दिया यह आदेश
बाल ठाकरे इस वीडियो में कहते हैं, 'मुझे बताया गया कि कोई मेरी स्टाइल में बोल रहा है. स्टाइल तो ठीक है लेकिन क्या आपकी कोई विचारधारा है? सिर्फ़ मराठी-मराठी चिल्लाने से कुछ नहीं होगा. जब तुम पैदा हुए उससे पहले ही मैंने महाराष्ट्र का मुद्दा उठाया.' दरअसल, शिवसेना का आरोप है कि राज ठाकरे हमेशा से बाल ठाकरे की नकल करते हैं. इसी को लेकर शिवसेना सांसद ने बाल ठाकरे का ही यह वीडियो जारी किया है.
2005 में शिवसेना से अलग हुए थे राज ठाकरे
आपको बता दें कि साल 2005 में राज ठाकरे ने अपने चाचा बाल ठाकरे की पार्टी शिवसेना को छोड़ दिया था. अब लाउडस्पीकर विवाद में राज ठाकरे अपने चचेरे भाई और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर जमकर निशाना साध रहे हैं. वह लगातार यह कह रहे हैं कि अगर मस्जिदों से लाउडस्पीकर नहीं उतरा और अजान लाउडस्पीकर पर हुई तो जवाब में हनुमान चालीसा बजाया जाएगा.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.