शिवपाल ने की CM Yogi की तारीफ, अखिलेश ने विधानसभा में ही चाचा पर कसा तंज

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:May 27, 2022, 08:41 PM IST

CM Yogi की शिवपाल से बढ़ती नजदीकियों के बीच अखिलेश ने कहा है कि अब शिवपाल मेरे नहीं सभी के चाचा हो गए हैं.

डीएनए हिंदी: समाजवादी पार्टी से अलग होकर अपनी पार्टी बनाने वाले प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) और पूर्व सीएम अखिलेश यादव के बीच एक बार फिर टकराव देखने को मिला है. शिवपाल ने सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) के कामों के लिए उनकी तारीफ की तो ये बात अखिलेश को ये बात रास नहीं आई जिसके बाद अखिलेश यादव ने चाचा शिवपाल और CM Yogi दोनों पर ही तंज कसा है.

शिवपाल पर अखिलेश का तंज

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राममनोहर लोहिया की विधानसभा में अपने वक्तव्य के दौरान तारीफ की. दरअसल, उत्तर प्रदेश विधानसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने भाषण के दौरान शिवपाल यादव का भी जिक्र किया था लेकिन ये बात अखिलेश यादव को कुछ खटक गई.

विधानसभा में ही CM Yogi के भाषण के ठीक बाद अखिलेश यादव ने शिवपाल स‌िंह पर निशाना साथा. अखिलेश यादव ने कहा कि सीएम योगी को हमारे चाचा की काफी चिंता हो गई है. उन्होंने कहा कि अब तक तो वे सिर्फ हमारे चाचा थे लेकिन वे अब सभी के चाचा हो गए हैं.

अखिलेश-शिवपाल के बीच तनाव

आपको बता दें कि शिवपाल यादव और अखिलेश यादव के बीच चल रही तल्‍खी समय समय पर सामने आती रहती है और एक बार फिर विधानसभा में ये देखने को मिली है. वहीं शिवपाल यादव की बीजेपी से बढ़ती करीबियां भी शिवपाल के ट्वीट से साफ झलकती है. सूत्रों का कहना है कि जल्द ही शिवपाल सिंह यादव को लेकर बीजेपी बड़ा फैसला ले सकती है.

Gyanvapi Case: मुस्लिम पक्ष ने जिला जज को लिखा पत्र, सर्वे रिपोर्ट को लेकर की यह मांग

भले ही शिवपाल ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव सपा के साथ लड़ा हो लेकिन चुनावों के बाद अखिलेश शिवपाल को ज्यादा भाव नहीं दे रहे हैं जिसके शिवपाल अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं. ऐसे में उनके लगातार बीजेपी के करीब जाने की खबरें भी सामने आ रही हैं लेकिन इसको लेकर अखिलेश अभी भी खुलकर कुछ भी नहीं बोल रहे हैं. 

Ladakh: श्योक नदी में गिरा भारतीय सेना का वाहन, 7 सैनिकों की मौत, 19 गंभीर रूप से घायल

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

akhilesh yadav shivpal yadav CM Yogi cm yogi adityanath up assembly budget