डीएनए हिंदी: Dehradun News- उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. तीन दिन से बंद पड़े एक घर को खोलने पर उसके अंदर पति-पत्नी की सड़ती हुई लाशें बरामद हुई, जिनके बीच में महज 4 दिन का नवजात बच्चा जिंदा बैठा हुआ था. इस घटना के बारे में सुनने के बाद हर कोई हैरान रह गया. पुलिस ने पति-पत्नी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जबकि भूख के कारण बेहाल नवजात बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृत महिला-पुरुष की पहचान उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के नागल थाना क्षेत्र के चहलोली निवासी काशिफ (25 वर्ष) पुत्र मोहतशिम और उसकी पत्नी अनम (22 वर्ष) के तौर पर हुई है. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि यह हत्या का मामला है या पति-पत्नी ने किसी कारण से आत्महत्या की है.
पढ़ें- OffBeat News: इलेक्ट्रिकल इंजीनियर कर रहा था फूड डिलीवरी, 3 किमी पैदल चलकर खाना पहुंचाने ने बदली किस्मत
घर से बदबू आने पर खोला गया
क्लेमेंटटाउन इलाके के टर्नर रोड स्थित घर C13 से बेहद बदबू आने की सूचना मिलने पर 13 जून को पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी. क्लेमेंटटाउन थाना प्रभारी ने घर पर ताला लगा देखकर जाली कटवाकर दूसरे दरवाजे की अंदर से कुंडी खुलवाई. इसके बाद टीम अंदर कमरे में घुसी तो हर कोई दहल गया. फर्श पर अनम और काशिफ की लाश पड़ी थी, जो पुरानी होने कारण फूलकर सड़ने लगी थीं. कमरे में फर्श पर बहुत सारा खून भी जमा हुआ था.
पढ़ें- Wrestlers Protest: महिला पहलवानों के समर्थन में आज हरियाणा बंद, खाप पंचायतों ने दी है दिल्ली का दूध-पानी रोकने की भी धमकी
जिंदा बच्चा देखकर रह गए सब हैरान
पुलिस टीम को कमरे में एकतरफ 4-5 दिन का नवजात बच्चा जिंदा मिला. इसे देखकर हर कोई हैरान रह गया. बच्चा कई दिन से भूखा था, जिसके चलते उसकी हालत खराब हो रही थी. पुलिस ने तत्काल उसे दून अस्पताल भिजवाया. मौके पर सबूत जुटाने के लिए फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया. फोरेंसिक टीम ने प्राथमिक जांच में शवों पर किसी तरह की चोट नहीं होने की बात कही है. इसके चलते कमरे में बिखरे खून की बात रहस्यमयी बन गई है. पुलिस टीम ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.
चार महीने पहले ही किराये पर रहने आया था दंपती
पड़ोसियों के मुताबिक, काशिफ और उसकी पत्नी अनम चार महीने पहले ही इस इलाके में रहने आए थे. उन्होंने उत्तरकाशी के जोशियाडा निवासी सोहेल का मकान किराये पर लिया था. सोहेल से भी पुलिस ने पूछताछ की है, जिसने इस बात की पुष्टि की है. पुलिस ने काशिफ के परिजनों को बुलाया तो पता चला कि उसकी दो शादियां हुई हैं. पहली पत्नी नुसरत अलग रहती है. नुसरत की 5 साल की बच्ची है.
5 लाख रुपया था उधार, तीन दिन से फोन कर रही थी नुसरत
नुसरत ने पुलिस को बताया कि काशिफ ने एक साल पहले अनम से शादी की थी और तब से अलग रह रहा था. उसने बताया कि आखिरी बार उसकी और काशिफ की बात 10 जून की रात में 11 बजे हुई थी. काशिफ ने उसे 11 जून को गांव आने की बात कही थी. काशिफ ने किसी से 5 लाख रुपये उधार ले रखे थे, जिन्हें लौटाने के लिए उसे आना था. नुसरत ने बताया कि 11 जून को काशिफ नहीं आया. इसके बाद 3 दिन से वह कॉल कर रही थी, लेकिन फोन नहीं उठ रहा था. बाद में फोन स्विच ऑफ आने लगा. नुसरत ने कहा कि वह फोन नहीं मिलने पर क्लेमेंटटाउन भी आई थी, लेकिन यहां ताला देखकर वापस चली गई थी. उसने इस बारे में सास-ससुर और देवर को भी बताया था. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.