Shocking News: स्वीमिंग पूल में 72 साल के बुजुर्ग पर ऊपर से कूदा युवक, गर्दन की हड्डी टूटने से मौत

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Apr 25, 2023, 03:55 PM IST

Representational Photo

Mumbai News: यह हादसा मुंबई के गोरेगांव वेस्ट स्थित एक स्विमिंग पूल में हुआ है. परिवार ने युवक के खिलाफ पुलिस में शिकायत की है. युवक के खिलाफ लापरवाही से मौत का मुकदमा दर्ज हो गया है.

डीएनए हिंदी: मुंबई के गोरेगांव वेस्ट इलाके में स्विमिंग पूल में ऊपर से जंप लगा रहा 20 साल का युवक सीधा नीचे नहा रहे 72 साल के बुजुर्ग के ऊपर जा गिरा. बुजुर्ग की गर्दन की हड्डी टूटने के कारण अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. बुजुर्ग के परिवार ने 23 अप्रैल को हुई इस दुर्घटना में युवक के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी है, जिस पर पुलिस ने लापरवाही से मौत का कारण बनने के आरोप में युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

बुरी तरह घायल हो गए थे बुजुर्ग

यह हादसा गोरेगांव वेस्ट के ओजोन स्विमिंग पूल में रविवार शाम को तब हुआ था, जब 72 साल के बुजुर्ग विष्णु सामंत पूल के अंदर नहाने के लिए उतरे थे. आरोप है कि पूल के डाइविंग बोर्ड से 20 साल का एक युवक बिना नीचे देखे ही कूद गया और सीधा विष्णु सामंत के सिर पर जाकर गिरा. इससे विष्णु की गर्दन और शरीर पर कई अन्य जगह बुरी तरह से चोट आई. उन्हें पूल संचालक ने तत्काल नजदीक के एक अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. अस्पताल प्रशासन के मुताबिक, ऊपर से वजनदार युवक के गिरने के कारण विष्णु की गर्दन की हड्डी टूट गई थी.

पत्नी ने माना युवक को ही मौत का जिम्मेदार

इस हादसे के बाद विष्णु के परिजन भी अस्पताल पहुंचे. वहां घटना का पूरा ब्योरा जानने के बाद विष्णु की पत्नी ने ऊपर से कूदे युवक को ही उनकी मौत का जिम्मेदार मानते हुए पुलिस से शिकायत की है. पत्नी का आरोप है कि युवक ने लापरवाही दिखाई, यदि वह नीचे देखकर कूदता तो यह हादसा नहीं होता. पुलिस ने उसकी शिकायत पर मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है. 

दो दिन पहले ग्रेटर नोएडा में भी हुआ था पूल हादसा

रविवार 23 अप्रैल को दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के हैबतपुर इलाके में भी स्विमिंग पूल में नहाते समय 16 साल के छात्र की डूबने से मौत हो गई थी. शिवम एनक्लेव निवासी विनोद कुमार का बेटा हिमांशु घर से स्कूल जाने के लिए निकला था, लेकिन वह स्वीमिंग पूल पहुंच गया था. वहां 80 रुपये का टिकट लेकर वह स्वीमिंग कर रहा था, तभी डूबने के कारण उसकी मौत हो गई थी.

पहले भी हो चुके हैं पूल हादसे

  • बेंगलुरु में स्कूल बंक कर स्वीमिंग पूल पहुंचे 13 साल के दो दोस्त डूबकर मारे गए थे. 
  • पिछले साल मेरठ के स्वीमिंग पूल में भी एक किशोर की डूबने से मौत हो गई थी.
  • पिछले साल लखनऊ के वाटर पार्क में भी सेल्फी लेने के चक्कर युवक की स्लाइडर से गिरकर मौत हो गई थी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.