Uttar Pradesh News: झोपड़ी में सो रहा था परिवार, ट्रक पलटने से 4 बच्चों समेत 8 को नींद में ही मिली दर्दनाक मौत

Written By कुलदीप पंवार | Updated: Jun 12, 2024, 08:57 AM IST

Hardoi में झोपड़ी के ऊपर पलटे ट्रक को पुलिस ने जेसीबी से हटवाया है. (फोटो-ANI)

Uttar Pradesh News: हरदोई जिले में हुए इस दर्दनाक हादसे के बाद पुलिस ने जेसीबी से ट्रक हटवाकर शव निकलवाए हैं. ट्रक ड्राइवर और हेल्पर को हिरासत में ले लिया गया है.

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात बड़ा हादसा हो गया है. जिले के मल्लावां कस्बे में हाईवे के किनारे झोपड़ी बनाकर रहने वाले नट बिरादरी के एक परिवार के 8 लोगों की एकसाथ मौत उस समय हो गई, जब वे अपनी झोपड़ी के अंदर सो रहे थे. बालू लेकर आ रहा एक ट्रक अचानक ड्राइवर के कंट्रोल खोने से झोपड़ी के ऊपर पलट गया, जिससे अंदर सो रहे सभी लोगों की नीचे दबने के कारण मौत हो गई. मल्लावां कोतवाली इलाके में उन्नाव हाईवे पर हुए इस एक्सीडेंट के बाद पुलिस ने ट्रक ड्राइवर और हेल्पर को हिरासत में ले लिया है.

परिवार में एक बच्ची ही बची है जिंदा

मल्लावां-उन्नाव हाईवे पर कोतवाली थाना इलाके में हुए हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. चुंगी नंबर-2 के पास अवधेश उर्फ बल्ला की झोपड़ी के ऊपर ट्रक पलटा हुआ था और बालू बिखरी हुई थी. पुलिस ने तत्काल जेसीबी मंगाकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन ट्रक और बालू हटाने के बाद अंदर से 8 शव बरामद हुए. इनमें चार मासूम बच्चे भी शामिल थे. शवों को देखकर आसपास के लोगों की आंखें भर आईं. बालू हटाने पर एक बच्ची घायल मिली, जिसे मल्लावां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. हादसे में बच्ची का जिंदा बचना चमत्कार जैसा माना जा रहा है. 

हादसे में इनकी हुई है मौत

हादसे में मारे गए लोगों की पहचान अवधेश उर्फ बल्ला (45), उसकी पत्नी सुधा उर्फ मुंडी (42), उनकी बेटियां, सुनैना (11), लल्ला (5), बुद्धू (4) और हीरो (22) के अलावा हीरो का पति करन (25) निवासी कासपेट (बिलग्राम कोतवाली) और उसकी बेटी कोमल उर्फ बिहारी (5) के तौर पर हुई है. घायल मिली बच्ची अवधेश की बेटी बिट्टू है.

कानपुर से हरदोई आ रहा था ट्रक

पुलिस ने ट्रक ड्राइवर अवधेश निवासी छिबरामऊ (बिलग्राम कोतवाली) और हेल्पर रोहित निवासी अनंग बेहटा (हरदोई शहर कोतवाली) को हिरासत में ले लिया है. उन दोनों ने बताया कि वे बालू से भरा ट्रक कानपुर से लेकर चले थे और उन्हें हरदोई में इसकी डिलीवरी देनी थी. पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.