सांप पकड़ने में दुनिया भर में मशहूर इन 2 दोस्तों को मिलेगा पद्मश्री, जानें इन गुमनाम नायकों की कहानी

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jan 26, 2023, 08:40 PM IST

सांप पकड़ने वाले दोस्त वदिवेल गोपाल और मासी सदइयां

Padma award: केंद्र सरकार ने इस साल 106 पद्म सम्मानों का ऐलान किया है. इनमें 6 पद्म विभूषण, 9 पद्म भूषण और 91 पद्म श्री अवॉर्ड विजेताओं का नाम है.

डीएनए हिंदी: केंद्र सरकार ने बुधवार को देश के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड यानी पद्म सम्मान का ऐलान किया. इसमें कुल 106 लोगों के नाम की घोषणा की गई. गणतंत्र दिवस के मौके पर की गई इस घोषणा में कई गुमनाम नायकों का भी नाम शामिल हैं. इनके बारे में ज्यादातर लोगों के पास जानकारी नहीं है लेकिन यह अपने-अपने क्षेत्र में बड़ा काम कर रहे हैं. इनमें दो ऐसे दोस्तों का नाम भी शामिल है, जिन्होंने सांप पकड़ने के लिए दुनियाभर में नाम कमाया है. अमेरिका ने भी उन्हें सांप पकड़ने के लिए बुलाया था. इनका नाम वदिवेल गोपाल (Vadivel Gopal) और मासी सदइयां (Masi Sadaiyan) है. सरकार ने दोनों को पद्मश्री अवॉर्ड से सम्मानित करने का ऐलान किया है.
 
वदिवेल गोपाल और मासी सदइयां तमिलनाडु के रहने वाले हैं. दोनों ही सांप पकड़ने में एक्सपर्ट हैं. भारत के अलावा दुनिया के कई देशों में वदिवेल और मासी को सांप पकड़ने के लिए बुलाया जाता है. अमेरिका के फ्लोरिडा में दोनों दोस्तों ने बर्मीज अजगरों को पकड़ने में अंतरराष्ट्रीय टीम की मदद की थी और 25 अजगरों को पकड़ा था. सरकार सरकार भी इस बात को मानती है कि इरुला समुदाय एंवीवेनम के संग्रह में मदद करके भारत के हेल्थकेयर इकोसिस्टम में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. 

ये भी पढ़ें- सीने पर बरसती रहीं गोलियां, फिर भी आतंकी को कार से खींचकर मारा, जांबाज मुदासिर को मिला शौर्य चक्र

दोनों ने नहीं ली सांप पकड़ने की शिक्षा
वदिवेल गोपाल और मासी सदइयां इरुला जनजाति (Irula Tribe) से आते हैं. जिन्हें जहरीले और खतरनाक सांपों को पकड़ने में महारथ हासिल होती है. कमाल की बात यह है कि उन्होंने इस मामले में कोई पढ़ाई नहीं की है. वदिवेल और मासी अपने पूर्वजों से विरासत में मिले स्वदेशी ज्ञान का उपयोग कर सांपों को पकड़ते हैं.

सरकार ने की 106 नामों की घोषणा
अधिकारियों ने बताया कि पुरस्कार पाने वालों में से कई गुमनाम नायक भी हैं जो चुपचाप समाज और लोगों के कल्याण के लिए काम कर रहे हैं और जिन्हें नरेंद्र मोदी सरकार 2014 में सत्ता में आने के बाद से सम्मानित कर रही है. केंद्र सरकार ने इस साल 106 पद्म सम्मानों का ऐलान किया है. इनमें 6 पद्म विभूषण, 9 पद्म भूषण और 91 पद्म श्री अवॉर्ड विजेताओं का नाम है. इन विजताओं में 19 महिलाएं भी शामिल हैं. यह सम्मान पाने वाले लोगों में एक कृषि वैज्ञानिक भी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- पद्म विभूषण पर मुलायम सिंह परिवार की बहुएं भिड़ीं, डिंपल ने मांगा भारत रत्न, अपर्णा बोलीं 'जो मिला संतोष करो'

पद्म भूषण विजेता

पद्म श्री विजेता

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

padma shri award 2023 list padma shri awards 2023 modi government 74th republic day