डीएनए हिंदीः नौकरी ना मिलने और घरेलू कलह से परेशान एक बेटे ने अपनी मां की हत्या (Murder) कर दी. घटना से परिवार ही नहीं पड़ोसी भी हैरान हैं. मां रोजना की तरह बेटे को खाना देने गई थी, तभी बेटे ने ताबड़तोड़ चाकुओं से वार कर दिया. पास मौजूद लोग महिला को इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है.
पत्नी भी रह रही थी अलग
जानकारी के मुताबिक रेलवे से चीफ बुकिंग सुपरवाइजर पद से 2013 में रिटायर हो चुके रणवीर कुमार भंडारी ने बताया कि उनका बेटा मनीष भंडारी बीटेक के बाद एक नामी कंपनी में नौकरी करता था. उन्होंने बताया कि मनीष का पत्नी श्वेता के साथ काफी समय से घरेलू विवाद चल रहा था. इसके बाद से श्वेता अपने बेटे को लेकर सेक्टर-81 की सोसायटी में रहती है. लॉकडाउन में मनीष की नौकरी छूट गई जिसके बाद सितंबर 2021 को वह अपने माता-पिता को छोड़ कॉलोनी में ही दूसरे मकान में रहने लगा.
यह भी पढ़ेंः Indian Railways यात्रियों के लिए कर सकता है बड़ा फैसला, इन्हें मिल सकती हैं किराए में छूट
'बेटा मत मारो, मां हूं तुम्हारी'
गुरुग्राम के शिवपुरी में इंजीनियर बेटे को मां वीणा खाना देने गई थी. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बेटे ने महिला पर ताबड़तोड़ बार शुरू कर दिए. घटना के समय मां के मुंह से बस यही सवाल निकल रहा था कि बेटा मुझे क्यों मार रहे हो. मैं तुम्हारी मां हूं. पुलिस के मुताबिक महिला रोज अपने बेटे को खाना देने उसके घर जाती थी. घटना के समय भी वह बेटे को खाना दने गई थी. शिवपुरी कॉलोनी में शिव वाटिका के पास पार्क के सामने वीणा और मनीष दोनों खड़े होकर बात कर रहे थे. तभी बेटे ने उस पर हमला कर दिया.
CCTV में कैद हुई पूरी वारदात
हमले की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि बेटा चाकू से कैसे मां पर प्रहार कर रहा है. हमले के बाद महिला जमीन पर गिर जाती है. घटना के समय एक शख्स भी वहां आता है लेकिन वह महिला को नहीं बचाता है.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करे.