PM Modi की सुरक्षा को लेकर सोनिया गांधी ने की चन्नी से बात, जानिए सीएम ने क्या दिया जवाब?

Written By पुष्पेंद्र शर्मा | Updated: Jan 06, 2022, 07:54 PM IST

modi security

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी से इस मामले पर बातचीत की है.

डीएनए हिंदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फिरोजपुर रैली के दौरान सुरक्षा में चूक मामले ने तूल पकड़ लिया है. पीएम मोदी ने पंजाब से लौटते वक्त अधिकारियों से कहा था- ''अपने सीएम को थैंक्स कहना, मैं बठिंडा एयरपोर्ट तक जिंदा लौट आया.'' अब पीएम की सुरक्षा में चूक मामले पर कांग्रेस में हलचल तेज हो गई है.

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी से इस मामले पर बातचीत की है. सोनिया गांधी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सीएम से बात की. कांग्रेस अध्यक्ष ने सीएम चन्नी से पूरे मामले की जानकारी ली और कहा कि प्रधानमंत्री के सुरक्षा मामले पर कोताही नहीं होनी चाहिए. चन्नी ने सोनिया गांधी को आश्वासन दिया कि इस मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी. इसके लिए कमेटी बना दी गई है. कमेटी तीन दिन में रिपोर्ट देगी.

सोनिया ने चन्नी से कहा कि इस मामले में जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए. पीएम की सुरक्षा को लेकर राज्य को सभी बंदोबस्त करने चाहिए थे.

5 दिसंबर को पंजाब के फिरोजपुर जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक जनसभा को संबोधित करने गए थे लेकिन खराब मौसम के चलते उन्हें सड़क मार्ग से ले जाया गया. इस दौरान पंजाब के हुसैनीवाला में एक फ्लाईओवर पर पीएम की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई. यहां लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. सुरक्षा में चूक के चलते पीएम को अपना दौरा रद्द कर वापस लौटना पड़ा.


मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने गुरुवार को बयान दिया है कि कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को पीएम की पंजाब यात्रा के दौरान सुरक्षा चूक के लिए विस्तृत स्पष्टीकरण देना चाहिए. मिश्रा ने कहा कि सोनिया गांधी ने सुरक्षा उल्लंघनों के कारण अपने परिवार के सदस्यों को खो दिया है और वह इस दर्द को बखूबी जानती हैं.