Akhilesh Yadav और आजम खान ने लोक सभा की सदस्यता से दिया इस्तीफा, जानिए क्या है उनका अगला प्लान?

| Updated: Mar 22, 2022, 02:34 PM IST

Akhilesh Yadav

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने आज (मंगलवार को) लोक सभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. वह यूपी की आजमगढ़ लोक सभा सीट से सांसद थे.

डीएनए हिंदीः समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने आज (मंगलवार को) लोक सभा (Lok Sabha) की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. वह यूपी की आजमगढ़ (Azamgarh) लोक सभा सीट से सांसद थे. उत्तर प्रदेश का विधानसभा चुनाव उन्होंने मैनपुरी (Mainpuri) की करहल (Karhal) सीट से लड़ा जिसमें उन्हें जीत मिली. अखिलेश यादव से पहले आज ही योगी आदित्यनाथ ने विधान परिषद की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. 

करहल से जीते चुनाव 
अखिलेश यादव ने करहल सीट से चुनाव लड़ा था. उन्होंने बीजेपी के उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल को 67,504 वोटों के अंतर से हराया. जहां अखिलेश यादव को 1,48,196 वोट मिले तो वहीं एसपी सिंह बघेल ने 80,692 वोट हासिल किए. 

आजम खान ने भी दिया इस्तीफा
अखिलेश यादव के साथ ही रामपुर से सांसद आजम खान (Azam Khan) ने भी लोक सभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. आजम खान रामपुर से विधायक बने हैं. सूत्रों का कहना है कि अखिलेश विधानसभा में विपक्ष के नेता बन सकते हैं.