डीएनए हिंदीः योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है. ऐसे में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इकाना स्टेडियम में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित करने के फैसले को लेकर सरकार की चुटकी ली है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा, “नई सरकार को बधाई कि वो सपा के बनाए स्टेडियम में शपथ ले रही है. शपथ सिर्फ सरकार बनाने की नहीं, जनता की सच्ची सेवा की भी लेनी चाहिए." ट्वीट स्पष्ट रूप से बताता है कि सपा और भाजपा के बीच क्रेडिट युद्ध अभी भी खत्म नहीं हुआ है.
पढ़ें: अगले साल से हो सकता है छह टीमों का Women IPL, बीसीसीआई ने रखा यह प्रस्ताव
इससे पहले अखिलेश ने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे सहित कई विकास परियोजनाओं के लिए भाजपा पर आरोप लगाए थे. इकाना स्टेडियम का नाम पार्टी के दिग्गज अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखा गया था.
योगी आदित्यनाथ एक बार फिर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बन गए हैं जबकि केशव प्रसाद मौर्य ने योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट में उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है. शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत विभिन्न शीर्ष केंद्रीय मंत्रियों और मुख्यमंत्रियों ने शिरकत की थी.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.