SpiceJet के विमान में अचानक हवा में आई खराबी, लौटना पड़ा वापस दिल्ली

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Sep 01, 2022, 11:50 AM IST

Spicejet Flight 

SpiceJet flight News: स्पाइसजेट के विमान ने दिल्ली से सुबह 6:54 बजे उड़ान भरी थी. लेकिन बीच हवा में ऑटो पायलट सिस्टम में खराबी के चलते फ्लाइट को वापस दिल्ली लौटना पड़ा.

डीएनए हिंदी: दिल्ली से नासिक जा रहे स्पाइसजेट (SpiceJet) एक विमान में अचानक तकनीकी खराबी हो गई. जिसके बाद उसे बीच रास्ते से ही वापस दिल्ली लौटना पड़ा. घटना गुरुवार सुबह की है. नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) के एक अधिकारी ने बताया, ‘स्पाइसजेट के दिल्ली से नासिक जा रहे विमान में गुरुवार सुबह रास्ते में ही ऑटोपायलट संबंधी खराबी आई जिस वजह से विमान बीच रास्ते से लौट आया.

डीजीसीए के अधिकारी ने बताया कि SpiceJet B737 फ्लाइट SG8363  ने दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से नासिक के लिए सुबह 6:54 बजे उड़ान भरी थी.  लेकिन बीच हवा में ऑटो पायलट सिस्टम में खराबी के चलते फ्लाइट को वापस दिल्ली लौटना पड़ा.

DGCA ने स्पाइसजेट को कारण बताओ नोटिस
DGCA ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं. यह कोई पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी स्पाइसजेट के विमानों में खराबी की घटनाएं सामने आ चुकी हैं और डीजीसीए ने एयरलाइन को 6 जुलाई को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है. विमानन सुरक्षा नियामक ने 27 जुलाई को आदेश दिया था कि एयरलाइन 8 सप्ताह तक अधिकतम 50 फीसदी उड़ानों का संचालन करेगी.

ये भी पढ़ें- Delhi Liquor Policy: दिल्ली में आज से महंगी हुई शराब, पीने वालों को क्या मिलेगा उनका पसंदीदा ब्रांड?

 इससे पहले सोमवार को भी मुंबई एयरपोर्ट पर स्पाइसजेट बोइंग 737-800 के विमान का टायर फट गया था. वहीं, 12 जुलाई को दुबई से मुदुरै जाने वाली उड़ान के अगले पहिए में तकनीकी खराबी आ गई थी. इसके बाद फ्लाइट में देरी हो गई थी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

SpiceJet spicejet flight controversy in SpiceJet DGCA