Delhi के जहांगीरपुरी में हनुमान जन्मोत्सव शोभायात्रा पर पथराव, गृह मंत्री अमित शाह ने दिए कार्रवाई के निर्देश

Written By पुष्पेंद्र शर्मा | Updated: Apr 17, 2022, 12:25 AM IST

सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर शांति बनाए रखने की अपील की है. 

उपद्रवियों ने शोभायात्रा के गुजरते ही पथराव करना शुरू कर दिया.

डीएनए हिंदी: दिल्ली के जहांगीरपुरी (Jahangirpuri) में शनिवार को हनुमान जयंती शोभायात्रा पर पथराव किया गया. जानकारी के अनुसार, उपद्रवियों ने शोभायात्रा के गुजरते ही पथराव करना शुरू कर दिया जिसके बाद तनाव की स्थिति बन गई. सोशल मीडिया पर इससे जुड़े कई वीडियो सामने आए हैं.  

रिपोर्ट्स के अनुसार, इस घटना में कई लोगों को चोट लगी हैं. कई पुलिसकर्मियों पर भी पथराव की सूचना है. तनाव के बाद जहांगीरपुरी इलाके में भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. चश्मदीदों का कहना है कि बाइक रैली पर अचानक से पथराव हो गया. कई दुकान, बाइक और कार जला दी गईं. लोग जान बचाकर भागते नजर आए. उस वक्त पुलिस के चार ही जवान मौजूद थे.

जब जल रहा था Karauli, 48 साल की मधुलिका ने बचा लीं 15 जानें, इनमें 13 मुस्लिम
 

जहांगीरपुरी घटना पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस के शीर्ष अधिकारियों से बात की है. जहांगीरपुरी हिंसा के मद्देनजर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ​ट्वीट कर कहा, दिल्ली के जहांगीरपुरी में शोभायात्रा में पथराव की घटना बेहद निंदनीय है. जो भी दोषी हों उन पर सख़्त कार्रवाई होनी चाहिए. सभी लोगों से अपील- एक दूसरे का हाथ पकड़कर शांति बनाए रखें. इधर, दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की स्पेशल सेल साजिश की जांच में जुट गई है. जांच के लिए 10 टीमें बनाई गई हैं. 
 

विशेष पुलिस आयुक्त, कानून व्यवस्था दीपेंद्र पाठक ने कहा, स्थिति नियंत्रण में है. हम शांति समितियों के साथ बातचीत कर शांतिपूर्ण माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं और सभी से शांति बनाए रखने की अपील कर रहे हैं. 

दिल्ली पुलिस ​कमिश्नर राकेश अस्थाना ने कहा, स्थिति नियंत्रण में है. जहां घटना हुई, वहां हमने अतिरिक्त बल तैनात किया है. इसके साथ ही पूरी दिल्ली के संवेदनशील इलाकों में विशेष तैनाती की गई है. दो पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. हम आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे. 

पुलिस ​कमिश्नर ने ट्वीट कर कहा, आज की घटना में स्थिति नियंत्रण में है. जहांगीरपुरी और अन्य संवेदनशील इलाकों में पर्याप्त अतिरिक्त बल तैनात किया गया है. वरिष्ठ अधिकारियों को क्षेत्र में बने रहने और कानून व्यवस्था की स्थिति की बारीकी से निगरानी करने और गश्त करने के लिए कहा गया है. दंगाइयों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. नागरिकों से अनुरोध है कि वे सोशल मीडिया पर अफवाहों और फर्जी खबरों पर ध्यान न दें. 

यूपी में बढ़ाई सुरक्षा
एडीजी, कानून और व्यवस्था, यूपी प्रशांत कुमार ने कहा, दिल्ली में हुई घटना को देखते हुए हमने फील्ड अधिकारियों को संवेदनशील इलाकों और दिल्ली से सटे इलाकों में गश्त करने और पर्याप्त बल तैनात करने का निर्देश दिया है. असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. हम दिल्ली पुलिस के साथ वास्तविक समय की जानकारी साझा कर रहे हैं. 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.