Ukraine से लौटे छात्रों को सरकार का निर्देश, तुरंत करवा लें यह काम

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Mar 03, 2022, 07:37 PM IST

Image Credit- Twitter//DelhiAirport/

स्वास्थ्य सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय यूक्रेन से आने वाले लोगों और उनके स्वास्थ्य के संबंध में लगातार MEA के संपर्क में है.

डीएनए हिंदी: भारत सरकार ने यूक्रेन से लौटे सभी छात्रों से गुरुवार को कहा कि अगर उन्होंने कोविड रोधी टीके की दोनों खुराक नहीं ली है तो वे अब इन्हें ले लें.

ICMR के महानिदेशक बलराम भार्गव ने मीडिया से बाचीत में कहा,"हम आपके जरिए यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि (यूक्रेन से) वापस आए छात्रों ने अगर वैक्सीन नहीं लगवाई है तो वे एंटी कोविड वैक्सीन लगवा लें."

पढ़ें- जली इमारते, घरों में सिसकियां, आंखों में डर, रुला देंगी खारकीव की ये तस्वीरें

स्वास्थ्य सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय, यूक्रेन से आने वाले लोगों और उनके स्वास्थ्य के संबंध में लगातार विदेश मंत्रालय के संपर्क में है.

पढ़ें- संयुक्त राष्ट्र में रूस का साथ देने पर अमेरिका ने भारत को चेताया

उन्होंने कहा, "हम लगातार विदेश मंत्रालय के संपर्क में हैं. यूक्रेन से छात्र या जो भी वापस आ रहा है उसके लिए अंतरराष्ट्रीय यात्रा दिशा निर्देशों में बदलाव किया गया है ताकि वे समय पर पहुंच सकें. कितनी उड़ान पहुंची और कितने लोग आए, इस बाबत हम विदेश मंत्रालय के सम्पर्क में हैं. हम उनके स्वास्थ्य की जानकारी भी एकत्र कर रहे हैं."

पढ़ें- Sumy Russia Border पर खड़े हैं भारतीय अधिकारी, यूक्रेन की सरकार नहीं दे रही क्लियरेंस

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

 

यूक्रेन रूस यूक्रेन