Guinness World Records: सूफिया ने सबसे कम दिनों में बनाया 6,000 किलोमीटर दौड़ लगाने का रिकॉर्ड

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Mar 30, 2022, 06:13 PM IST

Sufiya (Photo- Facebook)

सूफिया ने अपना यह सफर राजधानी दिल्ली से 16 दिसंबर 2020 को शुरू किया था. 6 अप्रैल को उनका यह सफर पूरा हुआ.

डीएनए हिंदी: सूफिया खान (Sufiya Khan) ने 'स्वर्णिम चतुर्भुज' (Golden Quadrilateral) को सबसे कम समय में पार करके गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा लिया है. अल्ट्रा रनर सूफिया खान ने 'स्वर्णिम चतुर्भुज' की 6,002 किमी. की दूरी 110 दिन, 23 घंटे और 24 मिनट में पूरी कर यह रिकॉर्ड कायम किया है.  'स्वर्णिम चतुर्भुज' दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई को जोड़ने वाले राजमार्गों के नेटवर्क को कहा जाता है.

सूफिया ने अपना यह सफर राजधानी दिल्ली से 16 दिसंबर 2020 को शुरू किया था. 6 अप्रैल 2021 को उन्होंने 'स्वर्णिम चतुर्भुज' का सफर पूरा किया. 35 वर्षीय इस अल्ट्रा रनर के इस सफर में तमाम मुश्किलें आईं, लेकिन हर तकलीफ का सामना कर वह अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए डटी रहीं. 

इस मुश्किल सफर में उन्हें उनके पति का पूरा साथ मिला. सूफिया बताती हैं, 'गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स बनाने के समय मुझे दौड़ के दौरान कई चोटें आईं, लेकिन इन सबके बावजूद मेरा पूरा फोकस कम से कम समय में इस दौड़ को पूरा करना था.इस दौरान मेरे पति ने मेरी हर छोटी से छोटी चीज का पूरा ख्याल रखा. उनके खाने से लेकर फिजियोथैरेपी हर चीज के बारे में वह ध्यान रखते थे.

यह भी पढ़ें- UP Board: 12वीं का अंग्रेजी का पेपर लीक, 24 जिलों में रद्द हुई परीक्षा

पति ने रखा हर बात का ख्याल
बता दें कि सूफिया के पति विकास उनके सपोर्टर होने के साथ-साथ उनके ट्रेनर भी हैं. शनिवार को, उन्हें 'इंडियन गोल्डन क्वाड्रिलाट्रेल रोड पर चलने वाली सबसे तेज़ महिला' के रूप में प्रमाणित किया गया.27 मार्च 2022 को उन्हें जब गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट मिला तब दुनिया को सूफिया खान की इस उपलब्धि के बारे में पता चला. अब पूरी दुनिया सूफिया के इस सफर को सलाम कर रही है.

जुनून है अल्ट्रा रनिंग
अब आप सोचेंगे कि इतना मुश्किल काम करने के पीछे वजह क्या थी तो इस बारे में सूफिया कहती हैं कि अल्ट्रा-डिस्टेंस रनिंग उनका जुनून है. इसके लिए उन्होंने अपनी नौकरी भी छोड़ दी थी. इससे पहले वह 'मिशन होप' के लिए कश्मीर से कन्याकुमारी तक की दूरी दौड़कर पूरी कर चुकी हैं.

ये भी पढ़ें-  Female Mosquitoes को मारने के लिए छोड़े जाएंगे लैब में तैयार मच्छर, यूं करेंगे खात्मा

 गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें. 

 

सूफिया खान स्वर्णिम चतुर्भुज गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स