Delhi को दहलाने की साजिश नाकाम! ओल्ड सीमापुरी इलाके में मिला संदिग्ध बैग, NSG मौके पर पहुंची

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Feb 17, 2022, 08:20 PM IST

Image Credit- ANI

Delhi Police को 14 जनवरी को गाजीपुर मंडी के गेट नंबर 1 पर एक लावारिस बैग मिला था. इस बैग के अंदर एक IED था.

डीएनए हिंदी: दिल्ली पुलिस को राजधानी के उत्तर पूर्वी जिले के ओल्ड सीमापुरी इलाके में एक संदिग्ध बैग मिला है. इस बैग की जांच के लिए NSG और फायर डिपार्टमेंट की टीम घटनास्थल पर मौजूद हैं. दिल्ली पुलिस एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सीमापुरी इलाके में संदिग्ध अवस्था में एक बैग पड़ा होने की सूचना मिली है. विशेष प्रकोष्ठ की टीमें इसका सत्यापन करने के लिए मौके पर पहुंच गई हैं.

दिल्ली पुलिस के एक सूत्र ने बताया कि गाजीपुर IED केस की जांच के दौरान स्पेशल सेल को पुरानी सीमापुरी में एक घर की जानकारी मिली. जब टीम यहां दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की टीम यहां पहुंची तो घर बंद था और बाहर एक बैग पड़ा हुआ था. दिल्ली पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है. सूत्रों ने बताया कि इस बैग में IED मिला है. दिल्ली पुलिस की टीम मकान मालिक से पूछताछ कर रही है.

इस इलाके में फिलहाल अफरातफरी का माहौल है. मकान में किराए पर रहने वाले लड़के पुलिस के पहुंचने से पहले ही गायब हो चुके हैं. स्थानीय लोगों से घरों से बाहर रहने के लिए कहा गया है. आपको बता दें कि 14 जनवरी को गाजीपुर मंडी के गेट नंबर 1 पर एक लावारिस बैग मिला था. इस बैग के अंदर एक IED था जिसे NSG द्वारा निष्क्रिय कर दिया था. दिल्ली पुलिस को शक है कि इसके पीछे पाकिस्तान की इंटेलीजेंस एजेंसी ISI का हाथ था.

दिल्ली पुलिस एनएसजी