'मेरे साथ बुरा हुआ, पर...' अपने साथ मारपीट पर 3 दिन बाद पहली बार क्या बोलीं Swati Maliwal

कुलदीप पंवार | Updated:May 16, 2024, 09:32 PM IST

 Swati Maliwal

Swati Maliwal Assault Case: आम आदमी पार्टी की राज्य सभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ 13 मई को दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास में मारपीट हुई थी. अब दिल्ली पुलिस के बयान दर्ज करने पर मालीवाल इस मामले में बोली हैं.

Swati Maliwal Assault Case: दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास में अपने साथ मारपीट को लेकर राज्य सभा सांसद स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) गुरुवार को पहली बार बोली हैं. मालीवाल ने सोमवार (13 मई) को हुई इस घटना को बेहद बुरा बताया है. साथ ही यह भी कहा है कि मैंने पुलिस को बयान दे दिया है. साथ ही विपक्षी दल BJP से भी इस मुद्दे पर राजनीति नहीं करने की गुजारिश की है. मालीवाल ने यह बयान सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. इससे पहले दिन में मालीवाल से मिलने के लिए दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम उनके आवास पहुंची थीं. पुलिस टीम ने उनके बयान दर्ज करने के बाद लिखित शिकायत ली है. अब FIR दर्ज करने की तैयारी की जा रही है.

क्या कहा है मालीवाल ने

मालीवाल ने अपने एक्स (पहले ट्विटर) हैंडल पर लिखा, 'मेरे साथ जो हुआ है, वो बहुत बुरा था. पूरी घटना पर पुलिस को बयान दे दिया है. आशा है कि उचित कार्यवाही होगी. पिछले दिन मेरे लिए बहुत कठिन रहे हैं. मेरे लिए जिन लोगों ने प्रार्थना की है, उनका धन्यवाद करती हूं.'

चरित्र पर कीचड़ उछालने से दुखी हैं मालीवाल

स्वाति मालीवाल ने अपनी पोस्ट में उन लोगों को भी आईना दिखाया है, जो इस घटना को लेकर उनके चरित्र पर कीचड़ उछालने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा,'कुछ लोगों ने मेरा Character Assassination करने की कोशिश की है. ये बोला है कि (मैं) दूसरी पार्टी के इशारे पर कर रही हूं, भगवान उन्हें भी खुश रखे. देश में अहम चुनाव चल रहा है. इस समय स्वाति मालीवाल जरूरी नहीं है, देश के मुद्दे जरूरी हैं.'

भाजपा से क्यों की है गुजारिश

मालीवाल ने अपनी पोस्ट में विपक्षी दल भाजपा से भी अपील की है. उन्होंने अपने साथ हुई घटना को राजनीतिक मुद्दा नहीं बनाने की गुहार लगाई है. उन्होंने कहा,'BJP वालों से खास गुजारिश है, इस घटना पर राजनीति न करें.' दरअसल, भाजपा ने इस घटना के सामने आने के बाद से आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर तीखा हमला बोल रखा है. भाजपा सवाल उठा रही है कि केजरीवाल के राज में जब उनके ही घर में उनकी ही सांसद सुरक्षित नहीं है, तो दिल्ली की महिलाओं की सुरक्षा का क्या होगा? भाजपा के यह मुद्दा उठाने से AAP को भी बैकफुट पर आना पड़ा है. इसी कारण मालीवाल ने यह गुजारिश भाजपा से की है. 

भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष ने लिखा मालीवाल को पत्र

दिल्ली भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष रिचा पांडे मिश्रा ने गुरुवार को स्वाति मालीवाल को पत्र लिखा है. पत्र में रिचा ने लिखा,'मेरा आपसे विनम्र आग्रह है कि पुलिस को अपने साथ हुई घटना का पूरा ब्योरा दें ताकि आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो सके. आगे ऐसे मामले ना हों, यह सुनिश्चित करने के लिए न्यायिक प्रक्रिया का पूरा होना बेहद जरूरी है.' उधर, केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी स्वाति मालीवाल के साथ हुई घटना को लेकर मुख्यमंत्री केजरीवाल को घेरा है. सीतारमण ने कहा,'बड़े शर्म की बात है कि एक महिला के साथ ऐसा दुर्व्यवहार हुआ है, लेकिन सीएम के मुंह से एक शब्द भी नहीं निकला. ये शर्मनाक है. एक ऐसी महिला, जो सांसद होने के साथ ही महिला आयोग की अध्यक्ष रही हैं. आज उन्हें ऐसा धमकाया गया है कि वे आगे आने से भी डर रही हैं

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

delhi news delhi police delhi Crime Swati Maliwal Swati maliwal news Swati Maliwal Assault Case Swati Maliwal harassment Case Delhi CM House delhi cm arvind kejriwal Arvind Kejriwal Who is vibhav Kumar