BJP की जीत पर मिठाई बांटना पड़ा भारी, अपनों ने ही पीट-पीटकर ली जान

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Mar 28, 2022, 10:40 AM IST

कुशीनगर में बीजेपी की जीत पर मिठाई बांट रहे शख्स से लोग इतने आक्रोशित हो गए कि उसे मौत के घाट उतार दिया.

डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कुशीनगर (Kushinagar) के रामकोला थाने के कठघरही गांव में मुस्लिम युवक बाबर को बीजेपी (BJP) प्रचार करना और पार्टी की जीत पर मिठाई बांटना भारी पड़ गया. इस बीजेपी समर्थक की खुशी कुछ लोगों को बर्दाश्त नहीं हुई और उन्होंने बाबर की जान ले ली है. जानकारी के मुताबिक बाबर के पट्टेदारों ने ही उसकी पिटाई की थी जिससे उसके भयंकर चोटें आईं थीं और लखनऊ में इलाज के दौरान उसकी जान नहीं बच सकी. 

परिजनों ने जाहिर किया गुस्सा

गौरतलब है कि बाबर की मौत की यह घटना 20 मार्च की है जब रविवार को बीजेपी समर्थक बाबर का शव गांव में पहुंचा तो लोग आक्रोशित हो गए. उसके परिजनों ने शव को दफनाने से मना कर दिया. इसके बाद प्रशासनिक अमला सक्रिय हो गया और क्षेत्रीय विधायक भी मौके पर पहुंच गए. वहीं इस इस घटना पर मृतक बाबर के परिजनों का कहना है कि पड़ोस में रहने वाले पट्टीदार इस बात पर नाराज थे कि बाबर बीजेपी का प्रचार कर रहा था. पिटाई की वजह से बाबर बुरी तरह घायल हो गया था और इलाज के दौरान उसकी मौत हुई. 


Pramod Sawant Oath Ceremony: प्रमोद सावंत आज लेंगे गोवा के सीएम पद की शपथ, PM मोदी-शाह समेत ये नेता होंगे शामिल

पुलिस ने शुरू की कार्रवाई

इस विवादित घटना को लेकर एसडीएम वरुण कुमार पाण्डेय ने बताया, " मृतक परिजनों ने एफआईआर लिखवाई है. परिजनों ने कुछ और नाम दिए हैं जिन्हें विवेचना में लिया जाएगा. सभी दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी."  वहीं इस मामले में डीएसपी संदीप वर्मा ने बताया कि 21 मार्च को एक मामला रजिस्टर किया गया था जिसमें एक शख्स को गंभीर चोटें आई थीं, इलाज के दौरान 25 मार्च को उसकी मौत हो गई. इस मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेजा जा चुका है. मृतक और आरोपी दोनों एक ही समुदाय के हैं.

Covid: शंघाई में लगा लॉकडाउन, क्या भारत में भी आने वाली है चौथी लहर?

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें

बीजेपी कुशीनगर