Taj Mahal case: महंत परमहंस दास को ताजमहल में एंट्री मिले या नहीं? हाईकोर्ट में सुनवाई आज 

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:May 26, 2022, 10:50 AM IST

Taj Mahal case: ताजमहल में एंट्री के मामले में महंत परमहंस दास की याचिका पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई होगी.

डीएनए हिंदीः ताजमहल (Tajmahal) में एंट्री को लेकर अयोध्या के तपस्वी छावनी के पीठाधीश्वर जगद्गुरू परमहंस दास (Mahant Paramhans Das) की याचिका पर गुरुवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. दोपहर करीब 12.30 बजे इस मामले में सुनवाई की जाएगी. महंत परमहंस दास की यह सुनवाई जस्टिस अब्दुल रहमान मसूदी और जस्टिस विक्रम डी चौहान की डिवीजन बेंच में होगी. कोर्ट यह तय करेगा कि धर्म दंड के साथ ताजमहल में एंट्री की इजाजत दी जाएगी या नहीं. 

याचिका में क्या मांग
महंत परमहंस दास और उनके अनुयाई आचार्य महामंडलेशअवर धर्मेंद गिरी के ओर से इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई है. इसमें मांग की गई है कि धर्म दंड और गेरुआ वस्त्र के साथ ताजमहल में एंट्री करने की अनुमति दी जाए. बता दें कि महंत परमहंस ने 5 मई को ताजमहल को तेजो महालय बताकर एंट्री करने की कोशिश की थी पर पुलिस ने उन्हें कस्टडी में लेकर वापस अयोध्या भेज दिया था.  

ये भी पढ़ेंः UP Budget 2022: योगी सरकार 2.0 आज पेश करेगी पहला बजट, क्या पूरे होंगे चुनावी वादे?

महंत परमहंस ने अपनी याचिका में भारत सरकार, आर्किलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के डायरेक्टर, आगरा के डीएम, आगरा के एसएसपी और ताजमहल के एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर के साथ ही चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर को पक्षकार बनाया है. उनका कहना है कि वह ताजमहल में एंट्री चाहते हैं. धर्म दंड को वह नहीं छोड़ सकते हैं. इससे पहले सुरक्षा अधिकारियों ने उन्हें धर्मदंड के बिना ताजमहल में प्रवेश की इजाजत दी थी. 

ये भी पढ़ेंः Shri Krishna Janmabhoomi: शाही ईदगाह मस्जिद हटाने की याचिका पर आज होगी सुनवाई

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

allahabad high court Mahant Paramhans Das Taj Mahal