तमिलनाडु बीजेपी सचिव SG Suryah गिरफ्तार, प्रदेश अध्यक्ष अन्नामलाई बोले जंगलराज लागू कर रहे CM स्टालिन

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jun 17, 2023, 10:15 AM IST

BJP Secretary SG Suryah

BJP SG Surya ने मदुरै के सीपीआई सांसद के खिलाफ एक ट्वीट किया था जिसके चलते अब उन्हें साइबर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

डीएनए हिंदी: तमिलनाडु बीजेपी के राज्य सचिव एसजी सूर्या (SG Suryah) को शुक्रवार देर रात चेन्नई में मदुरै जिला साइबर अपराध पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने मदुरै के सीपीआई सांसद सु वेंकटेशन को लेकर एक ट्वीट किया था और इसके चलते ही उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. युवा नेता की गिरफ्तारी को लेकर बीजेपी अध्यक्ष के अन्नामलाई (K Annamalai) ने सूर्या की गिरफ्तारी का विरोध करते हुए ट्वीट में सीएम स्टालिन (CM MK Stalin) पर हमला बोला है और उनके शासन को जंगलराज बताया है. 

के अन्नामलाई ने अपने साथी नेता की गिरफ्तारी को लेकर कहा कि बीजेपी के प्रदेश सचिव एसजी सूर्या की गिरफ्तारी बेहद निंदनीय है. उनकी एकमात्र गलती कम्युनिस्टों, डीएमके के सहयोगियों के घृणित दोहरे मानकों को उजागर करना था. ये गिरफ्तारियां हमें नहीं रोकेंगी. हम सच्चाई उजागर करते रहेंगे.

यह भी पढ़ें- सरकारी कर्मचारी 6 महीने तक नहीं कर सकेंगे हड़ताल, इस राज्य में लगा दी गई है रोक, ये है कारण

CM स्टालिन पर भड़के BJP प्रदेश अध्यक्ष

मुख्यमंत्री एम के स्टालिन को टैग करते हुए प्रदेश अध्यक्ष अन्नामलाई ने अपने ट्वीट में लिखा, "सरकार को याद रखना चाहिए कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के संरक्षक के रूप में खुद को पेश कर सभी असहमत आवाजों को दबाने की कोशिश लंबे समय तक नहीं चलेगी. DMK सरकार को यह याद रखना चाहिए."

सीएम एम के स्टालिन पर हमला बोलते हुए अन्नामलाई ने कहा, "बिना आलोचना झेले बीजेपी कार्यकर्ताओं को लगातार इस तरह गिरफ्तार करना निरंकुश प्रवृत्ति है. इस तरह के दमन से बीजपी कार्यकर्ताओं को कमजोर नहीं बनाया जा सकता है. हमारी आवाज हमेशा लोगों के लिए निर्भीकता से गूंजती रहेगी."

यह भी पढ़ें- मोबाइल के चक्कर में बौखला गई पत्नी, पति के प्राइवेट पार्ट में खौलता तेल डालकर पार की क्रूरता की हदें

आवाज दबाने की कोशिश कर रही है स्टालिन सरकार

अन्नामलाई ने अपने ट्वीट में लिखा कि तेजस्वी सूर्या को रातोंरात गिरफ्तार कर लिया गया. DMK, विचारों के साथ आलोचना का मुकाबला करने में असमर्थ, असंतुष्टों को गिरफ्तार करती है, उनकी आवाज को दबाने की कोशिश करती है. तमिलनाडु में सरकार की गतिविधियों की आलोचना करने वाले को गिरफ्तार करने की एक अलोकतांत्रिक प्रवृत्ति है."

एसजी सूर्या ने क्या किया था ट्वीट

बता दे कि सूर्या ने 7 जून को एक वीडियो शेयर कर स्टालिन सरकार पर सवाल खड़े किए था. उन्होंने ट्वीट किया था- ये वे लोग हैं, जो नकली सामान बेचकर निर्दोष लोगों की जान लेते हैं. ये लोग डीएमके मंत्री का नाम लेकर पुलिस अफसरों को धमका रहे हैं. चप्पल से पुलिस अधिकारी की पिटाई कर रहे हैं. क्या तमिलनाडु के मुख्यमंत्री को इस संबंध में पार्टी के सदस्यों से बात करने के बजाए शहर को उपदेश देने में शर्म नहीं आती?

यह भी पढ़ें- 'कर्नाटक में जीते हैं लेकिन पलट सकता है पासा', शशि थरूर कांग्रेस को क्यों याद दिला रहे इतिहास

सूर्या ने सवाल उठाया था कि क्या डीएमके ने इनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कोई समिति बनाई है? उन्होंने आगे लिखा कि अगर तमिलनाडु के लोगों को अभी यह एहसास नहीं होगा कि बुरी तरह पैसे के भूखे डीएमके के मूर्ख लोग तमिलनाडु पर शासन कर रहे हैं तो तमिलनाडु भविष्य में रहने लायक नहीं बचेगा. तमिलनाडु पुलिस को DMK के उपद्रवी गिरोह की सेवा करना बंद कर देना चाहिए और लोगों के साथ खड़े होना चाहिए.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

k annamalai sg surya CM MK Stalin Tamil nadu news