डीएनए हिंदी: तमिलानाडु के मदुरै रेलवे स्टेशन के पास एक ट्रेन में भीषण आग लगी, जिसमें झुलसकर 9 लोगों की मौत हो गई. हादसे में 20 लोग बुरी तरह से झुलस गए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक कुछ लोग ट्रेन में अवैध सिलेंडर लेकर पहुंचे थे, तभी खाना बनाते वक्त आ लगी. यह घटना लखनऊ-रामेश्वरम एक्सप्रेस में हुई है.
जैसे ही आग लगने की घटना सामने आई, रेलवे और दमकल के अधिकारी सक्रिय हुए. बड़ी संख्या में रेस्क्यू टीमें भी मौके पर पहुंची लेकिन लोगों को नहीं बचाया जा सका. गंभीर रूप से झुलसने की वजह से 9 लोगों ने वहीं दम तोड़ दिया, जबकि 20 लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
इसे भी पढ़ें- चंद्रमा पर कहां है शिव-शक्ति और तिरंगा पॉइंट? पीएम मोदी ने बताई जगह
यूपी से हैं ज्यादातर मृतक
सभी मृतक उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे. प्रभावित कोच में कुल 55 यात्री थे. यह आग, खाना बनाने की कोशिश करने के दौरान लगी है. मदुरै से फायर बिग्रेड कर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर किसी तरह काबू पाया.
काफी बनाने के दौरान हुआ हादसा'
'समाचार एजेंसी PTI से बातचीत में जिला प्रशासनिक अधिकारी एमएस संगीता ने कहा है कि आग सुबह 5.30 पर लगी है. आग तब लगी जब ट्रेन रेलवे स्टेशन पर रुकी थी. इसमें ज्यादातर लोग यूपी के सवार थे. जब उन्होंने कॉफी बनाने के लिए गैस स्टोव जलाया , गैस सिलेंडर फट गया.अब तक, हमने नौ शव निकाले हैं.'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.