Tata Steel Plant Blast: टाटा स्टील प्लांट में धमाका, लगी भीषण आग; कई मजदूर घायल, देखें वीडियो

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: May 07, 2022, 03:12 PM IST

टाटा प्लांट में लगी भीषण आग.

टाटा स्टील प्लांट, जमशेदपुर में ब्लास्ट होने से भीषण आग लग गई है. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

डीएनए हिंदी: झारखंड (Jharkhand) के जमशेदपुर (Jamshedpur) स्थित टाटा स्टील प्लांट (Tata Steel Plant) में बड़ा ब्लास्ट हुआ है. ब्लास्ट की वजह से प्लांट में भीषण आग लग गई है. आग ने पूरे प्लांट को अपनी जद में ले लिया है. आग की लपटें दूर से ही नजर आ रही हैं.

हादसे का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दुर्घटना में 3 मजदूर जख्मी हो गए हैं. हादसे में घायल लोगों से झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने जायजा लिया है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.

सीएम सोरेन ने क्या कहा?

जमशेदपुर की घटना पर सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट किया, 'जमशेदपुर में टाटा स्टील प्लांट में ब्लास्ट होने की खबर मिली है. जिला प्रशासन, टाटा स्टील प्रबंधन के साथ सामंजस्य बनाकर घायलों के त्वरित इलाज हेतु कार्रवाई कर रही है.'

Landfill Sites में बार-बार क्यों लगती है आग, क्यों है इस आग को बुझाना मुश्किल?

देखें वीडियो-

घायल मजदूरों की हालत गंभीर

हादसे में घायल मजदूरों की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है. डॉक्टरों की 11 सदस्यीय टीम उनके इलाज में जुटी हुई है. हादसे के बाद आनन-फानन में उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है. पूरी टीम जांच में जुटी हुई है.

देश में क्यों बढ़ रही है Power Cut की समस्या, कोयले की कमी नहीं बल्कि ये है बड़ी वजह

प्लांट में रेस्क्यू का काम जारी, बेकाबू हो रही हैं लपटें

टाटा स्टील प्लांट में हुए धमाके से लगी आग को बुझाने के लिए दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं लेकिन आग बुझाई नहीं जा सकती है. पुलिस और प्रशासन के कई बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं. हवा तेज होने की वजह रेस्क्यू ऑपरेश में मुश्किलें आ रही हैं. एक किलोमीटर दूर से ही आग की भयानक लपटें नजर आ रही हैं. दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.