डीएनए हिंदी: दक्षिण अफ्रीका से करारी हार के बाद भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू समर में उतरने वाली है. खास बात यह है कि चोट के बाद फुल टाइम कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टीम में वापसी करने वाले हैं. ऐसे में आज India vs West Indies के बीच 6 फरवरी से शुरू होने वाली सीमित ओवरों की सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया गया है. इसमें खास नाम युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) को टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुना गया है.
दो स्पिनरों को जगह
वहीं गेंदबाजी के लिहाज से स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) भी घुटने के ऑपरेशन के बाद सीमित ओवरों की टीम में वापसी करेंगे. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के सूत्रों ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा, कुलदीप यादव वापसी कर रहे हैं और रवि बिश्नोई वेस्टइंडीज श्रृंखला में वापसी करेंगे. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टीम की अगुवाई करेंगे.’’
युवाओं पर जताया भरोसा
आधिकारिक जानकारी के अनुसार भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को आराम दिया गया है. केएल राहुल टीम के साथ दूसरे वनडे से उपलब्ध होंगे. वहीं आलराउंडर रविंद्र जडेजा घुटने की सर्जरी से उबरने के आखिरी दौर में हैं तो वह भी वनडे और टी20 सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं हैं. अक्षर पटेल टी20 सीरीज के लिए उपलब्ध होंगे. इसके अलावा युजवेंद्र चहल को भी टीम में शामिल किया गया है.
और पढ़ें- Virat Kohli के समर्थन में Ravi Shastri ने गांगुली-सचिन पर कही दी बहुत बड़ी बात
T-20 टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, ईशान किशन, सूर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल, यजुवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल.
वनडे टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, ऋतिराज गायकवाड़, शिखर धवन, सूर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, यजुवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान,. रवि बिश्नोई.
और पढ़ें- ICC Award: Smriti Mandhana और Shaheen Afridi बने 2021 के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी