डीएनए हिंदी: Bihar News- बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पिता बन गए हैं. उनके घर नवरात्रि के दौरान एक बेटी ने जन्म लिया है. अब बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और तेजस्वी के पिता लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने अपनी पोती का नामकरण कर दिया है. लालू ने अपनी पोती के नवरात्र के दिनों में जन्म लेने के कारण उसका नाम मां दुर्गा के ही एक स्वरुप के नाम पर रखा है. इस बात की जानकारी तेजस्वी यादव ने ट्वीट के जरिये सभी के साथ साझा की है. तेजस्वी की बहन रोहिणी ने लालू का उनकी पोती के साथ एक वीडियो भी साझा किया है, जिसमें लालू अपनी पोती को गोद में लेकर खूब प्यार लुटा रहे हैं.
कात्यायनी रखा है लालू ने पोती का नाम
लालू प्रसाद यादव ने रामनवमी के दिन अपनी पोती का नाम रखा है. चैत्र नवरात्रि में पैदा हुई तेजस्वी की बेटी को उन्होंने मां दुर्गा के स्वरुप 'मां कात्यायनी' के नाम पर कात्यायनी नाम दिया है. तेजस्वी ने ट्वीट के जरिये सभी को इस बारे में बताया और शुभकामनाओं के लिए आभार प्रकट किया. उन्होंने ट्वीट में लिखा, प्यारी सी सुपुत्री के जन्म पर आप सभी ने अपना प्रेम, आशीर्वाद और शुभकामनाएं देकर हमारी खुशियों को कई गुणा बढ़ाया, इसके लिए दिल की गहराइयों से आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद और आभार प्रकट करता हूं.
इस कारण दिया है कात्यायनी नाम
तेजस्वी यादव की बेटी का जन्म नवरात्रि के छठे दिन 27 मार्च को हुआ था. छठे नवरात्र के दिन मां कात्यायनी की पूजा की जाती है, क्योंकि उन्हें मां दुर्गा का छठा स्वरुप माना जाता है. इसी कारण लालू प्रसाद यादव ने अपनी पोती को भी कात्यायनी नाम दिया है.
वीडियो में दिखा पोती से लालू का लगाव
तेजस्वी की बहन रोहिणी आचार्य ने भी अपनी भतीजी का वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है. इस वीडियो में तेजस्वी की बेटी कात्यायनी अपने दादा लालू प्रसाद यादव की गोद में दिखाई दे रही है, जिसे वे लाड़-प्यार कर रहे हैं. कैप्शन में रोहिणी ने लिखा, कात्यायनी अपने प्यारे दादू जी की के साथ.
लव मैरिज है तेजस्वी यादव की
तेजस्वी यादव ने 9 दिसंबर, 2021 को रचेल के साथ विवाह किया था. रचेल ईसाई परिवार से हैं, लेकिन वे स्कूल में बचपन से ही तेजस्वी के साथ पढ़ रही थीं. दोनों लंबे समय से दोस्त थे. यह दोस्ती बाद में प्यार में बदल गई और दोनों ने परिवार की मर्जी से शादी कर ली. शादी के बाद रचेल का नाम लालू परिवार ने बदलकर राजश्री कर दिया था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.