डीएनए हिंदी: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर जमीन के बदले नौकरी देने वाले भ्रष्टाचार के केस में गंभीर आरोप लगे हैं. ईडी पिछले काफी समय से उनसे इस केस में पूछताछ कर रही थी. वहीं मंगलवार को भी तेजस्वी यादव दिल्ली के ही ईडी दफ्तर पूछताछ के लिए पहुंचे थे. इस दौरान अहम बात यह है कि 8 घंटे से ज्यादा की पूछताछ के बाद ईडी ने बड़ा एक्शन लिया है. जांच एजेंसी ने अब तेजस्वी के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के केस में FIR दर्ज कर ली है और इसमें उन्हें आरोपी बनाया गया है. ऐसे में बिहार के डिप्टी सीएम की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
बता दें कि सीबीआई भी लैंड फॉर जॉब केस में तेजस्वी यादव से पूछताछ कर रही है. CBI ने भी अपनी FIR में तेजस्वी को आरोपी बताया है कि हालांकि कोर्ट में दाखिल चार्जशीट में उनका नाम नहीं है लेकिन अब दोनों केसों की सप्लिमेंट्री चार्जशीट में उनका नाम आ सकता है.
पूर्व CM की टिकट काटी, पूर्व डिप्टी सीएम ने छोड़ दी BJP, क्या कर्नाटक में अपनों से हार जाएगी बीजेपी?
चार्जशीट में आ सकता है तेजस्वी का नाम
तेजस्वी यादव के सामने दिक्कत यह है कि सीबीआई भी इसी महीने कोर्ट के सामने एक सप्लिमेंट्री चार्जशीट दाखिल कर सकती है जिसमें तेजस्वी को आरोपी बनाए जाने की संभावना है. दूसरी ओर ईडी द्वारा आरोपी बनाए जाने के बाद ईडी भी अपनी चार्जशीट में तेजस्वी का नाम जोड़ सकती है, जो कि तेजस्वी के लिए एक बड़ा राजनीतिक झटका भी हो सकता है.
ईडी ने तेजस्वी के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है और इसके तहत ही उनके खिलाफ दर्ज FIR में उन्हें आरोपी बनाया गया है. इसकी सप्लिमेंट्री चार्जशीट तेजस्वी यादव की मुश्किलें बढ़ा सकती है.
'पुरानी दोस्ती, गहलोत के दोनों हाथों में लड्डू', 'पायलट संकट' के बीच पीएम मोदी का बयान वायरल
कैसे जांच के घेरे में आए तेजस्वी
गौरतलब है कि पहले इस केस में तेजस्वी यादव का नाम नहीं था लेकिन जांच के बढ़ते दायरे में तेजस्वी का नाम जुड़ गया. दिल्ली की फ्रेंड्स कॉलोनी के बंगले के मालिक की डिटेल्स तेजस्वी यादव के तौर पर सामने आई थीं. यह एक निजी कंपनी के नाम पर रजिस्टर्ड बंगला था. इस बंगले की कीमत 150 करोड़ से ज्यादा बताई जा रही थी, जिसके बाद से लगातार तेजस्वी यादव से पूछताछ की जा रही है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.