डीएनए हिंदी: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तुलना मुगल शासक औरंगजेब से करते हुए भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने बुधवार को कांग्रेस पार्टी को ‘आधुनिक मुस्लिम लीग’ बताया और कहा कि वह हिंदुओं को बांटने और उन पर अत्याचार का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि भाजयुमो राज्य सरकार की इस तुष्टिकरण की नीति के खिलाफ अंत तक लड़ेगी.
दरअसल तेजस्वी सूर्या और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनियां के नेतृत्व में करौली जा रहे भाजपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने बुधवार को करौली-दौसा सीमा पर रोक दिया गया. ये लोग करौली कस्बे में दो अप्रैल को नव संवत्सर के दिन निकाली गई रैली पर पथराव के बाद आगजनी और हिंसा के पीड़ितों से मिलने जा रहे थे.
इस बीच, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने कहा कि भाजपा को राजस्थान के लोगों की एकता से परेशानी है. गहलोत ने कहा कोई भी व्यक्ति यदि राजस्थान की शांति व्यवस्था को भंग करने का प्रयास करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. बाद में दौसा के पास दुबी में संवाददाताओं से बातचीत में सूर्या ने कहा, "युवा मोर्चा इस तुष्टिकरण की नीति के खिलाफ अंत तक लड़ेगा."
उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस पार्टी की हिंदू विरोधी, मानवता विरोधी और भारत विरोधी नीति की निंदा करते हैं... आज की कांग्रेस पार्टी आधुनिक मुस्लिम लीग है. उन्होंने कहा, "स्वतंत्रता से पहले मुस्लिम लीग ने हिन्दुओं को बांटने का काम, हिन्दुओं के प्रति अत्याचार करने का काम जो मुस्लिम लीग कर रहा था उसी परंपरा को आज राहुल गांधी, सोनिया गांधी, अशोक गहलोत की कांग्रेस पार्टी आधुनिक मुस्लिम लीग जैसे जारी रख रहा है."
उन्होंने कहा, "यह राजस्थान है, अफगानिस्तान नहीं. राज्य सरकार हिन्दुओं के साथ दोयम दर्ज के व्यवहार को तुंरत बंद करे. मैं राज्य में हिन्दू विरोधी, और भारत विरोधी नीति की निंदा करता हूं."
सूर्या (Tejasvi Surya) ने मुख्यमंत्री गहलोत की तुलना मुगल शासक औरंगजेब से करते हुए कहा, "300 साल पहले जब औरंगजेब का राज था तब मथुरा वृंदावन में मदन मोहन जी का एक मंदिर था. औरंगजेब और उसके मातहत लोगों ने उसके ऊपर भी हमला किया था तब वहां के हिन्दू लोगों ने मदन मोहन मंदिर की मूर्ति को मथुरा वृंदावन से लाकर करौली में उसका प्राण प्रतिष्ठान किया था."
उन्होंने कहा, "उनको उम्मीद थी कि करौली हिन्दुओं का संरक्षित स्थान है यहां हिन्दुओं का मंदिर संरक्षित हो सकता है और यहां औरंगजेब जैसी शक्तियों से हिन्दू बचकर जीवन जी सकता है. इसलिए मंदिर स्थापित हुआ था और इसलिए आज भी करौली का मदन मोहन मंदिर का इतिहास है. सूर्या ने कहा कि आज औरंगजेब नहीं है, लेकिन औरंगजेब की जगह अशोक गहलोत जैसे लोग आ गए है जो हमारे पूर्वजों द्वारा 300 साल की गई उम्मीद को तोड़ने का काम कर रहे हैं.
पढ़ें- Samajwadi Party में मुस्लिम नेताओं के बागवती सुर तेज! एक नेता ने दिया इस्तीफा
(गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.)