Telangana BJP Candidate List: गोशमहल से टी राजा, गजवेल से राजेंद्र एटला, ये है तेलंगाना के लिए BJP की पहली लिस्ट

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Oct 22, 2023, 01:14 PM IST

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा.

भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023 के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है.

डीएनए हिंदी: भारतीय जनता पार्टी ने तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023 के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है. पार्टी ने कुल 52 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है. लिस्ट में 3 सांसदों के नाम भी शामिल हैं. टी राजा  सिंह को बीजेपी ने गोशमहल से टिकट दिया है. पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की वजह से अगस्त में निलंबित हुए थे.

बीजेपी ने संजय कुमार बंदी करीमनगर विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिया है. राजेंद्र एटाला दो विधानसभा सीटों से चुनाव रहे हैं. वह हुजूराबाद और गजवेल दोनों जगहों से चुनाव लड़ेंगे. 
तेलंगाना के मुख्यमंत्री और भारतीय राष्ट्र समिति के चीफ के चंद्रशेखर राव (KCR) के खिलाफ राजेंद्र एटाला ही चुनाव लड़ रहे हैं. गजवेल को केसीआर का गढ़ माना जाता है.  

इसे भी पढ़ें- फिलिस्तीन के लिए संकटमोचक बना भारत, मदद लेकर रवाना हुआ वायुसेना का C-17

कब लगी प्रत्याशियों के नाम पर मुहर?

जेपी नड्डा के साथ हुई बैठक में बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति ने प्रत्याशियों के नामों पर अंतिम फैसला किया है. बैठक के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनात सिंह और गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे.

कांग्रेस ने कब जारी की थी पहली लिस्ट?
उम्मीदवारों के नाम के मामले में कांग्रेस, बीजेपी से आगे चल रही है. विपक्षी कांग्रेस ने 15 अक्टूबर को तेलंगाना चुनाव के लिए 55 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की थी. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अनुमुला रेवंत रेड्डी, कोडंगल से और तेलंगाना कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष उत्तम कुमार रेड्डी हुजूरनगर से चुनाव लड़ रहे हैं.







पहली लिस्ट में इन दिग्गजों के भी नाम

बीजेपी की इस लिस्ट में तीन मौजूदा सांसदों के नाम भी हैं. बंदी संजय, सोयम बापू और अरविंद धर्मपुरी का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. सोयम बापू बोथ से चुनावी मैदान में उतरेंगे, वहीं अरविंद धर्मपुरी कोरुतला से चुनाव लड़ेंगे.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Telangana Assembly Election 2023 bjp candidate list