तेलंगाना में कांग्रेस ने चला कर्नाटक वाला दांव, वादों की लगाई झड़ी, विपक्ष को चित करने का मिला नया तरीका?

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jul 02, 2023, 11:45 PM IST

कांग्रेस नेता राहुल गांधी. (फोटो- Twitter/Congress)

कांग्रेस ने वादा किया है कि विधवाओं और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 4,000 रुपये पेंशन दिया जाएगा. कांग्रेस ने सधी रणनीति से चुनाव में उतरने का फैसला किया है.

डीएनएहिंदी: तेलंगाना में विधानसभा चुनाव से पहले एक बड़े वादे में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को घोषणा की कि अगर पार्टी सत्ता में आई तो प्रत्‍येक विधवा और वरिष्ठ नागरिकों को 4,000 रुपये की मासिक पेंशन मिलेगी. राहुल गांधी ने रविवार शाम यहां आयोजित विशाल जनसभा 'तेलंगाना जन गर्जना' में इस वादे का खुलासा किया.

राहुल गांधी ने कहा कि पार्टी पहले ही वारंगल में किसान घोषणापत्र और हैदराबाद में युवा घोषणापत्र की घोषणा कर चुकी है.उन्‍होंने कहा, 'आज हम एक और ऐतिहासिक कदम की घोषणा कर रहे हैं. वरिष्ठ नागरिकों और विधवाओं को हर महीने 4,000 रुपये पेंशन के रूप में मिलेंगे.'

इसे भी पढ़ें- 'BJP के लिए प्रयोगशाला बना महाराष्ट्र,' अजित पवार की बगावत पर भड़का विपक्ष, जानिए किसने क्या कहा?

'दलितों की जमीन वापस करेगी कांग्रेस'

BRS सरकार वर्तमान में आसरा पेंशन योजना के तहत वरिष्ठ नागरिक और विधवाओं को पेंशन के रूप में 2,016 रुपये प्रति माह प्रदान करती है. उन्होंने यह भी वादा किया कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो पोडु की जमीन आदिवासियों को लौटा देगी. उन्होंने कहा कि केसीआर सरकार द्वारा किसानों और दलितों से छीनी गई सभी जमीनें भी उन्हें वापस कर दी जाएंगी.

पुराने लोगों को पार्टी में लौटा रही कांग्रेस

खम्मम के पूर्व सांसद पोंगुलेटी श्रीनिवास रेड्डी का कांग्रेस पार्टी में स्वागत करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि वह पार्टी की विचारधारा को स्वीकार करते हैं. श्रीनिवास रेड्डी को हाल ही में पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए भारत राष्ट्र समिति से निलंबित कर दिया गया था.

इसे भी पढ़ें- Maharashtra NCP Crisis: शिवसेना की तरह क्या अब NCP में होगा दो फाड़, अजित या शरद पवार किसकी होगी पार्टी?

कांग्रेस नेता ने कहा कि खम्मम कांग्रेस पार्टी का गढ़ है. उन्होंने लोगों से कहा कि उन्होंने हमेशा कांग्रेस का समर्थन किया है और कांग्रेस पार्टी की विचारधारा उनके दिल और खून में है.

BJP और BRS के खिलाफ जमकर बोले राहुल गांधी 

राहुल गांधी ने यह भी घोषणा की कि कांग्रेस के दरवाजे उन सभी लोगों के लिए खुले हैं जिन्होंने अतीत में पार्टी छोड़ी थी. 'उन सभी लोगों के लिए जो हमारी विचारधारा से सहमत हैं, हमारे दरवाजे खुले हैं. हमारा उन लोगों से कोई लेना-देना नहीं है जो BJP और बीआरएस की विचारधारा का समर्थन करते हैं.'

राहुल गांधी ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी की विचारधारा देश को एकजुट करने की है जबकि दूसरी तरफ नफरत और हिंसा की विचारधारा है. उन्होंने कहा कि उनकी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान पूरे देश ने कांग्रेस की विचारधारा का समर्थन किया और कसम खाई कि वे नफरत और हिंसा को फैलने नहीं देंगे. (इनपुट: IANS)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

congress Rahul Gandhi bjp Telangana Assembly Election BRS KCR