Hyderabad: कबाड़ गोदाम में लगी भीषण आग, Bihar के 11 मजदूर ज़िंदा जलकर मरे

| Updated: Mar 23, 2022, 11:15 AM IST

Fire in Hyderabad.

हैदराबाद के भोईगुड़ा स्थित एक कबाड़ गोदाम में भीषण आग लग गई, जिसमें 11 लोगों ने जान गंवा दी है.

डीएनए हिंदी: हैदराबाद (Hyderabad) के भोईगुड़ा इलाके में स्थित एक कबाड़ गोदाम में बुधवार सुबह भीषण आग (Fire) लगने से 11 लोगों की झुलसकर मौत हो गई. पुलिस और दमकल अधिकारियों ने कहा है कि मारे गए सभी प्रवासी मजदूर बिहार से थे. 

पुलिस ने कहा है कि एक इमारत की पहली मंजिल पर 11 लोग मृत पाए गए हैं. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा है कि 11 लोगों की आग में झुलसकर मौत हो गई. आग लगने की वजह अब तक सामने नहीं आई है.

पुलिस के मुताबिक दमकल कंट्रोल रूम को तड़के करीब तीन बजे फोन पर आग लगने की सूचना मिली और करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया. मौके पर दमकल विभाग की 8 गाड़िया मौके पर पहुंची थीं.

क्यों हादसे के बाद बाहर नहीं निकल पाए मजदूर?

पुलिस ने कहा है कि हादसे के वक्त मजदूर इमारत की पहली मंजिल पर सो रहे थे. पुलिस ने कहा कि 11 लोग खुद को नहीं बचा सके क्योंकि वहां केवल एक ही सीढ़ी थी. हादसे के बाद मौके से बाहर निकलने के लिए उन्हें राह नहीं मिली. 


हादसे में बुरी तरह झुलसे मजदूर

पुलिस निरीक्षक मोहम्मद मुस्तफा ने कहा है, 'आग कबाड़ गोदाम में लगी थी जिसमें कुछ लकड़ी का सामान भी रखा गया था. आग इतनी भीषण थी मजदूरों के शरीर के केवल अवशेष ही मिले हैं.' गांधी नगर के एसएचओ मोहन राव ने कहा है 12 लोगों में से एक शख्स को बचा लिया गया है जिसका इलाज चल रहा है. आग लगने की वजह अब तक सामने नहीं आई है.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.