PM नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर कसा तंज- '22 साल से सुन रहा हूं तरह-तरह की गालियां'

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Nov 12, 2022, 02:53 PM IST

पीएम मोदी का विपक्ष पर हमला

PM नरेंद्र मोदी ने कहा, 'कुछ लोग निराशा और भय के कारण मुझे सुबह-शाम गाली देते रहते हैं. सारी डिक्शनरी उन्होंने मोदी को गाली देने में खफा रखी है.'

डीएनए हिंदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शनिवार को तेलंगाना के बेगमपेट के रामागुंडम में रामागुंडम फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड (RFCL) संयंत्र देश को संमर्पित किया. इस दौरान पीएम पीएम मोदी ने एक सभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कुछ लोग मुझे तरह-तरह की गाली देते हैं लेकिन आपको इन गालियों से डरना नहीं है.

पीएम मोदी ने कहा, 'कुछ लोग निराशा, अधविश्वास और भय के कारण मुझे सुबह-शाम गाली देते रहते हैं. सारी डिक्शनरी उन्होंने मोदी को गाली देने में खफा रखी है. लेकिन मेरी आपसे प्रार्थना है कि आप परेशान मत होइये. उनके पास गालियां देने के सिवा कुछ बचा नहीं है. मैं पिछले 20 सालों से तरह-तरह की गालियां खा चुका हूं.' उन्होंने कहा कि यह शहर सूचना और प्रौद्योगिकी का किला है. जब मैं यह देखता हूं कि आधुनिक शहर में अंधविश्वास को बढ़ावा दिया जा रहा है तो बहुत दुख होता है. ऐसा लगता है कि यहां कि सरकार ने अंधविश्वास को राज्याश्रित दिया हुआ है.' 

ये भी पढ़ें- मां ने नाबालिग बेटी की अपने प्रेमी से जबरन कराई शादी, सुहागरात के लिए किया मजबूर

अंधविश्वास के नाम पर तेलंगाना को पीछे ढकेले गया
पीएम मोदी ने कहा 'मुझे अफसोस है कि तेलंगाना के नाम पर जो लोग फले-फूले, आगे बढ़े, सत्ता पाई, वह खुद तो आगे बढ़ गए लेकिन तेलंगाना को पीछे ढकेल दिया. यहां अंधविश्वास के नाम पर क्या-क्या हो रहा है यह देश के लोगों को जानना चाहिए. अगर तेलंगाना का विकास करना है और पिछड़े पन से निकालना है तो उसे सबसे पहले यहां के हर तरह के अंधविश्वास को दूर करना होगा.

ये भी पढ़ें- लालू को किडनी डोनेट करेंगी बेटी रोहिणी, कहा- पापा के लिए कुछ भी कर सकती हूं

RFCL की पीएम मोदी ने किया उद्घाटन
प्रधामंत्री ने तेलंगाना के पेद्दापल्ली जिले के रामागुंडम में आरएफसीएल उर्वरक संयंत्र का उद्घाटन किया. इसे 6,338 करोड़ रुपये की लागत से दोबारा शुरू किया गया. संयंत्र में वाणिज्यिक उत्पादन पिछले साल शुरू हुआ था. इसके इलावा पीएम मोदी 990 करोड़ रुपये के बजट से बनी भद्राचलम रोड से सत्तुपल्ली तक 54.1 किलोमीटर लंबी रेलवे लाइन का भी उद्घाटन करेंगे. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

PM Narendra Modi Telangana KCR