Jammu Kashmir: श्रीनगर में पुलिस की बस पर आतंकी हमला, 2 जवान शहीद, 12 घायल

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Dec 13, 2021, 10:51 PM IST

Image Credit - Twitter/ANI

कश्मीर के श्रीनगर में पंथा चौक पर जवानों की बस पर आतंकी हमला हुआ है. इस हमले में 2 जवान शहीद हुए हैं जबकि 12 जवान घायल बताए जा रहे हैं.

डीएनए हिंदी: जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जम्मू-कश्मीर सशस्त्र पुलिस के जवानों से भरी बस पर आतंकी हमला हुआ है. इस हमले में जम्मू-कश्मीर सशस्त्र पुलिस के 2 जवान शहीद हुए हैं जबकि 12 जवान घायल बताए जा रहे हैं. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, ये हमला पंथा चौक पर हुआ. हमले के समय जवानों से भरी बस पुलिस मुख्यालय जा रही थी. घटनास्थल के पास ही बीएसएफ का कैंप है.

श्रीनगर में मौजूद Zee News रिपोर्टर खालिद के अनुसार, ये हमला जम्मू-कश्मीर सशस्त्र पुलिस के जवानों की बस पर जेवन इलाके में हुआ. आतंकियों ने पुलिस की बस पर फायरिंग की, जिसमें 2 जवान शहीद हो गए. घटना में घायल 12 जवानों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. इस हमले में लश्कर से जुड़े आतंकी संगठन कश्मीर टाइगर्स का हाथ बताया जा रहा है. हमले में एक पाकिस्तानी आतंकी के शामिल होने की भी बात कही जा रही है.

इस पूरे इलाके में जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ के जवान तलाशी अभियान चला रहे हैं. बताया जा रहा है कि आतंकियों ने एक गली में से जम्मू-कश्मीर सशस्त्र पुलिस के जवानों की बस को AK-47 से निशाना बनाया. आतंकी करीब 4 से 5 मिनट तक पुलिस के जवानों पर फायरिंग करते रहे. घटनास्थल के पास बीएसएफ का एक दफ्तर भी है. इस वक्त पुलिस और बीएसएफ व सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं.

पीएम ने मांगी हमले की जानकारी
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में हुए इस आतंकी हमले के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जानकारी मांगी है. प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा दी गई सूचना के अनुसार, उन्होंने हमले में शहीद हुए सुरक्षाकर्मियों के परिवारों के प्रति संवेदना भी व्यक्त की है. जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने भी हमले की कड़ी निंदा की है. जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने ट्वीट कर कहा, ''श्रीनगर में जम्मू-कश्मीर पुलिस बस पर हुए कायराना हमले की कड़ी निंदा करता हूं. शहीद हुए वीर पुलिसकर्मियों को मेरी श्रद्धांजलि. हम दोषियों को सजा दिलाने को लेकर प्रतिबद्ध हैं. शोकाकुल परिवारों को मेरी संवेदनाएं.''

हमले की निंदा करते हुए नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने भी शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि देते हुए शोकाकुल परिवारों के प्रति संवेदना जताई. पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने पुलिसकर्मियों पर हुए हमले को दुखद करार देते हुए आरोप लगाया कि ''इससे केंद्र के कश्मीर में हालात सामान्य होने के झूठे बयान को उजागर कर दिया है.''

आतंकवाद जम्मू और कश्मीर