Kashmir: श्रीनगर में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 3 आतंकी ढेर, हथियार बरामद, सर्च ऑपरेशन जारी

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Mar 16, 2022, 10:04 AM IST

सांकेतिक तस्वीर

कश्मीर घाटी में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी है. सुरक्षाबलों के साथ एनकाउंटर में एक और आतंकी ढेर हुआ है.

डीएनए हिंदी:  जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में श्रीनगर (Srinagar) शहर के बाहरी इलाके में सुरक्षा बलों (Security Forces) और आतंकवादियों (Terrorist) के बीच बुधवार को मुठभेड़ में 3 आतंकी ढेर हो गए हैं. सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ स्थल से बड़ी संख्या में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शहर के नौगाम इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने वहां घेराबंदी की और सर्च ऑपरेशन शुरू किया. सुरक्षाबलों को देखकर आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी.

लगातार फायरिंग के बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी फायरिंग शुरू की. मुठभेड़ में कई राउंड तक ताबड़तोड़ फायरिंग हुई. मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को ढेर कर दिया. आतंकियों की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है. सर्च ऑपरेशन जारी है.

Kashmir में एंटी टेरर ऑपरेशन जारी, 12 घंटे में 3 एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने 4 आतंकियों को किया ढेर

कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक (IGP) विजय कुमार के मुताबक कुछ आतंकवादियों को बल ने घेर लिया है. इनमें शहर के खोनमोह इलाके में 9 मार्च को एक सरपंच की हत्या में शामिल आतंकवादी भी शामिल हैं.

कश्मीर IGP ने ट्वीट किया है कि खोनमोह के सरपंच समीर भट की हाल में हुई हत्या में शामिल प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और द रेजिस्टेंस फ्रंट के आतंकवादियों को नौगाम मुठभेड़ में बल ने घेर लिया है.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

और भी पढ़ें-
Jammu Kashmir Encounter: बडगाम में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकी ढेर
Jammu Kashmir के अनंतनाग में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, 1 आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर श्रीनगर एनकाउंटर मुठभेड़ लश्कर-ए-तैयबा सुरक्षाबल