ट्रेनों में गार्ड नहीं, अब होंगे 'ट्रेन मैनेजर', Indian Railways ने जारी किया आदेश 

पुष्पेंद्र शर्मा | Updated:Jan 14, 2022, 10:18 PM IST

guard

रेलवे का कहना है कि गार्ड सम्मान सूचक शब्द नहीं था. इसमें बदलाव को नवंबर 2021 में सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई थी.

डीएनए हिंदी: भारतीय रेल में अब गार्ड को ट्रेन मैनेजर की पहचान से जाना जाएगा. इंडियन रेलवेज ने शुक्रवार को ट्रेनों से 'गार्ड' पद हटाने और तत्काल प्रभाव से 'गार्ड' के स्थान पर 'ट्रेन मैनेजर' का उपयोग करने का निर्णय लिया है. रेलवे का कहना है कि गार्ड सम्मान सूचक शब्द नहीं था. नवंबर 2021 में रेलवे बोर्ड को इस बारे में सैद्धां​तिक मंजूरी मिली थी.

रेलवे के अनुसार, असिस्टेंट गार्ड को अब असिस्टेंट पैसेंजर ट्रेन मैनेजर, गुड्स गार्ड को गुड्स ट्रेन मैनेजर, सीनियर गुड्स गार्ड को सीनियर गुड्स ट्रेन मैनेजर, सीनियर पैसेंजर गार्ड को सीनियर पैसेंजर ट्रेन मैनेजर और मेल एक्सप्रेस गार्ड को मेल एक्सप्रेस ट्रेन मैनेजर के नाम से जाना जाएगा. 

हालांकि पदनामों में संशोधन से उनके वेतन स्तर, भर्ती की पद्धति, ड्यूटी, जिम्मेदारियों, वरिष्ठता और पदोन्नति में कोई बदलाव नहीं होगा. रेल मंत्रालय ने सभी महाप्रबंधकों को एक विज्ञप्ति में इसकी सूचना दी है. 

एडवाइजरी में कहा गया है कि संशोधित पदनाम उनके मौजूदा कर्तव्यों और जिम्मेदारियों के अनुरूप है. ये पदनाम गार्ड के प्रेरणा स्तर में सुधार करेगा जिन्हें अब ट्रेन मैनेजर के नाम से जाना जाएगा. 

रेलवे गार्ड ट्रेन मैनेजर