Uttarakhand News: उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने खाने-पीने की चीजों में थूक-मूत्र जैसी गंदी चीजें मिलाने वालों के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है. योगी आदित्यनाथ ऐसे कामों के लिए सख्त सजा दिलाने वाला कानून लाने की तैयारी में हैं. इसके लिए उन्होंने मंगलवार को लखनऊ में एक हाई लेवल मीटिंग भी की है. इस बीच उनके गृह राज्य उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) भी उनकी राह पर चल पड़े हैं. मुख्यमंत्री धामी ने मशहूर टूरिस्ट प्लेस मसूरी में चाय में थूककर पिलाने का वीडियो वायरल (Mussoorie Viral Video) होने के बाद सख्ती दिखाने के निर्देश जारी किए हैं. इस पर उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने एक एडवाइजरी जारी की है, जिसे सख्ती से लागू कराने का आदेश दिया गया है. इस एडवाइजरी में ऐसे गंदे काम करने वाले लोगों को सजा दिलाने का भी प्रावधान किया गया है.
क्या है पुलिस हेडक्वार्टर की तरफ से जारी एडवाइजरी में
- होटल-ढाबा या खाने-पीने से जुड़े व्यवसायिक संस्थानों में कार्यरत व्यक्तियों का 100% सत्यापन किया जाए.
- व्यवसायिक संस्थानों के रसोई घरों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं.
- खोखा-रेहड़ी जैसे खुले स्थानों पर खाने-पीने का काम करने के दौरान ऐसी घटनाएं रोकने में इंटेलिजेंस की मदद ली जाए.
- पुलिस गश्त और पेट्रोलिंग के दौरान भी ऐसी घटनाओं का विशेष ध्यान रखा जाए.
- आवश्यकता पड़ने पर पुलिस द्वारा स्वास्थ्य व खाद्य विभाग के साथ होटल-ढाबा और व्यवसायिक संस्थानों में रैंडम चेकिंग की जाए.
- यदि कहीं ऐसी गतिविधि मिले तो धारा 274 BNS व 81 उत्तराखंड पुलिस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया जाए.
- ऐसे काम से यदि धार्मिक, मूल वंशीय, भाषिया आदि पर प्रतिकूल प्रभाव पड़े तो BNS की धारा 196 (1) या 299 के तहत कार्रवाई करें.
- स्वास्थ्य व खाद्य विभाग, नगर निगम, जिला पंचायत, नगर परिषदों और स्थानीय व्यक्तियों से मिलकर जन जागरूकता अभियान चलाएं.
क्या थी मसूरी की घटना
मसूरी के लाइब्रेरी चौक पर रेहड़ी लगाकर चाय-मैगी आदि बेच रहे दो लड़कों के खिलाफ देहरादून निवासी हिमांशु विश्नोई ने पुलिस से शिकायत की थी. हिमांशु ने दोनों लड़कों को चाय बनाने के दौरान बर्तन में थूकते हुए देखा था, जिसका वीडियो उसने रिकॉर्ड कर लिया था. उसका आरोप है कि इस घिनौने काम के लिए टोकने पर दोनों लड़कों ने उसके साथ गाली-गलौच करते हुए उसे जान से मारने की धमकी दी है. हिमांशु ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया, जिसके बाद पूरे उत्तराखंड में गुस्से की लहर उठी हुई है.
पुलिस ने दर्ज किया हुआ है इस मामले में केस
हिमांशु की शिकायत पर मसूरी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. दोनों आरोपियों की पहचान मसूरी के गड्डी खाना किताबघर निवासी हसन अली और उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के खतौली की जमशेर कॉलोनी निवासी नौशाद के तौर पर हुई है. दोनों फरार हो गए थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.