डीएनए हिंदी: गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की 2 मई को तिहाड़ जेल में हुई गैंगवार में हत्या कर दी गई थी. पुलिस अब जगह-जगह बदमाशों के ठिकानों की तलाशी में जुट गई है. दिल्ली पुलिस ने बुधवार सुबह दिल्ली-एनसीआर में 20 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी शुरू की.
द्वारका के पुलिस कमिश्नर एम हर्षवर्धन ने कहा कि छापेमारी और तलाशी अभियान दिल्ली और हरियाणा में चलाया जा रहा है. छापेमारी में 20 लाख रुपये नकदी और हथियार जब्त किए गए हैं, जबकि कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है.
गोगी गैंग ने की है टिल्लू ताजपुरिया की हत्या
पुलिस के मुताबिक, तलाशी अभियान अभी जारी है. टिल्लू ताजपुरिया 2021 में रोहिणी की एक अदालत में हुई गोलीबारी की घटना का आरोपी था, जिसमें गैंगस्टर जितेंद्र गोगी मारा गया था.
इसे भी पढ़ें- उत्तराखंड के मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की दबंगई, मामूली कहासुनी पर शख्स को पीटा, वीडियो वायरल
जेल-प्रशासन के सामने ही मारा गया टिल्लू
ताजपुरिया की मंगलवार तड़के गोगी गैंग के चार सदस्यों ने हत्या कर दी. गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने जेल के अंदर पुलिस, जेल प्रशासन के सामने टिल्लू को मारा. 90 से ज्यादा बार नुकीले हथियार से उसे लहूलुहान कर मार डाला गया है. हत्याकांड के बाद से ही पुलिस इससे जुड़े लोगों की धरपकड़ में जुट गई है. (इनपुट: PTI)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.