डीएनए हिंदी: तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (TTD) ने शुक्रवार को फरवरी 2022 के लिए आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) में स्थित भगवान वेंकटेश्वर की मूर्ति के विशेष 'दर्शन' के लिए ऑनलाइन टिकट जारी कर दिए हैं.
TTD ने घोषणा कर बताया कि फरवरी 2022 के महीने के लिए विशेष प्रवेश (300 रुपये) टिकट 28 जनवरी को सुबह 9 बजे से बुकिंग के लिए उपलब्ध होंगे.
बता दें कि पहाड़ों के बीच स्थित इस मंदिर में प्रतिदिन 50,000 से 1 लाख की संख्या में भक्त दर्शन के लिए आया करते थे. हालांकि कोरोना महामारी (Coronavirus) की चलते मंदिर को बंद किया गया था जिसके बाद भक्तों को दो साल बाद कोविड प्रोटोकॉल (Covid Protocol) के पालन के साथ दर्शन की इजाजत मिली है.
ये भी पढ़ें- Astrology: बेहद इंटेलिजेंट होते हैं इन 5 राशियों के लोग
वहीं देश भर में कोविड की स्थिति को देखते हुए बीते गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, गुजरात, आंध्र प्रदेश, राजस्थान में बड़ी संख्या में कोविड मामले दर्ज किए जा रहे हैं. ऐसे में लोगों को अत्यधिक सावधानी बरतने की जरूरत है.
ऐसे करें ऑनलाइन टिकट की बुकिंग-
- टिकट बुक करने के लिए सबसे पहले टीटीडी की आधिकारिक वेबसाइट https://tirupatibalaji.ap.gov.in/#/login पर जाएं.
- इसके बाद ईमेल आईडी और कैप्चा कोड डालकर साइन इन करें.
- अब 'जनरेट ओटीपी' के ऑप्शन पर टैप करें.
- इसके बाद ईमेल आईडी पर आए छह अंकों के नंबर को दर्ज कर 'लॉगिन' पर टैप करें.
- अब आपकी मोबाइल स्क्रीन पर एक कैलेंडर खुल जाएगा, अपनी पसंद की तिथियां चुनें.
- तिथि के चयन के बाद, स्लॉट भी चुने जाते हैं. इसके बाद 'जारी रखें' पर टैप करें.
- अब नाम, आयु, लिंग, फोटो आईडी प्रमाण, आईडी कार्ड नंबर जैसी मांगी गई डिटेल को भरें.
- इसके बाद आपको दर्शन की तारीख से 72 घंटे के भीतर COVID-19 निगेटिव प्रमाणपत्र देना होगा.