Tirupati: चार दिनों तक मृत महिला के पास सोता रहा बेटा, कहता था मां आराम कर रही है, ऐसे हुआ मौत का खुलासा

| Updated: Mar 14, 2022, 07:06 PM IST

लड़के ने मामा को बताया कि उसकी मां चार दिन से सो रही थी.

डीएनए हिंदी: तिरुपति में उस समय चौंकाने वाली घटना सामने आई जब 10 साल के एक लड़के ने अपने मामा को फोन कर अपनी मां के शरीर से दुर्गंध आने की सूचना दी. एक निजी कॉलेज में शिक्षिका के तौर पर कार्यरत राज्यलक्ष्मी (41) पति से कुछ अनबन के चलते पिछले दो सालों से अपने बेटे श्याम किशोर के साथ विद्यानगर इलाके में किराए के फ्लैट में रह रही थी.

वहीं महिला का दस वर्षीय बेटा इस बात से बिल्कुल अनजान था कि दुर्घटनावश गिरने उसकी मां की मौत हो गई है. बालक हर दिन स्कूल जाता था, खाना खाता था और अपनी मां के साथ सो जाता था. मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा यह लड़का एक निजी स्कूल में पांचवीं कक्षा का छात्र है. 

इधर घटना के बारे में जानकारी देते हुए मृतक महिला के भाई दुर्गा प्रसाद ने बताया, 'मैं चित्तूर जिले का रहने वाला हूं. राज्यलक्ष्मी ने हाल ही में कर्नाटक से पीएचडी पूरी की थी. इसी क्रम में वह बीते नौ मार्च को अपनी डिग्री लेने के लिए बेलागवी जाने वाली थी. राज्यलक्ष्मी ने मुझे बताया था कि वह कुछ समय से सिरदर्द से पीड़ित है. इसके लिए वह बेलगावी से लौटने के बाद एक चिकित्सक से मिलने भी जाने वाली थी.'

ये भी पढ़ें- Punjab: कैप्टन अमरिंदर सिंह ने गांधी परिवार पर बोला बड़ा हमला, बोले- दोष मढ़ने के बजाय गलती स्वीकार करो

फिलहाल माना जा रहा है कि राज्यलक्ष्मी नौ मार्च की रात बिस्तर से गिर गई और सिर में चोट लगने से उसकी मौत हो गई. वहीं घटना से अनजान बेटा तीन दिनों तक घर में रखा नाश्ता खाता रहा और नियमित रूप से स्कूल जाता रहा.

इस दौरान जब भी पड़ोसी बच्चे से उसकी मां के बारे में पूछते तो वह कहता कि मां आराम कर रही हैं. चौथे दिन जब दुर्गंध आने लगी तो उसने अपने मामा को फोन कर इसकी जानकारी दी. लड़के ने मामा को बताया कि उसकी मां चार दिन से सो रही थी. 

वहीं जैसे ही दुर्गा प्रसाद घर पहुंचे तो अपनी बहन को मृत देखकर चौंक गए. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि यह प्राकृतिक मौत का मामला प्रतीत हो रहा है.

(इनपुट-आईएएनएस)

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.