Viral Video: पिस्टल नहीं चलने से बचा Mamta Banerjee का नेता, CCTV में रिकॉर्ड हुई मर्डर की कोशिश, भीड़ ने दौड़ाकर पकड़ा शूटर

Written By कुलदीप पंवार | Updated: Nov 16, 2024, 06:04 PM IST

Kolkata Viral Video: तृणमूल कांग्रेस के पार्षद को घर के बाहर ही एक युवक ने स्कूटी से उतरकर गोली मारने की कोशिश की, लेकिन पिस्टल जाम हो जाने से गोली ही नहीं चली.

Kolkata Viral Video: पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की पार्टी के एक नेता की घर के बाहर ही हत्या की कोशिश हुई है, लेकिन ऐन मौके पर शूटर की पिस्टल जाम हो जाने के कारण उनकी जान बच गई. कोलकाता के कसबा एरिया में शुक्रवार देर रात हुई यह घटना पार्षद के घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिसकी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. वीडियो में गोली नहीं चलने पर फरार हो रहे शूटर के पीछे पार्षद खुद दौड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. बाद में भीड़ ने पार्षद को पीछा करते देख शूटर को दबोच लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी. शूटर को पुलिस के हवाले कर दिया गया है, जो उससे पूछताछ कर रही है.

गोली चलती तो पार्षद की मौत तय थी
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में तृणमूल कांग्रेस के पार्षद सुशांत घोष अपने घर के बाहर बैठे दिख रहे हैं. सुशांत कोलकाता नगर निगम (Kolkata Municipal Corporation) के वार्ड नंबर 108 के पार्षद हैं. इसी दौरान एक स्कूटी पर हेलमेट पहने दो लड़के वहां आते हैं. हेलमेट पहने एक लड़का नीचे उतरकर सुशांत की तरफ आता है. इसी दौरान वह पिस्टल निकालता है और सुशांत पर फायर करने की कोशिश करता है. पिस्टल जाम हो जाने के कारण गोली नहीं चलती. गोली चल जाती तो सुशांत की मौत होना तय था. लड़के ने दोबारा फायर करने की कोशिश की, लेकिन फिर से कोशिश फेल हो गई. इस पर लड़का स्कूटी पर बैठकर भागने की कोशिश करता है. 

पार्षद खुद दौड़ पड़े शूटर के पीछे
अपने ऊपर फायरिंग की कोशिश फेल होती देखकर सुशांत खुद शूटर की तरफ दौड़ पड़ते हैं. भागने की कोशिश कर रहा शूटर हड़बड़ी में स्कूटी पर नहीं बैठ पाया और उसका साथी फरार हो गया. इस पर शूटर पैदल ही दौड़ने लगा और सुशांत उसका पीछा करने लगे. पार्षद को हेलमेट पहने लड़के के पीछे दौड़ता देखकर और उसके हाथ में पिस्टल देखकर कई लोग उसके पीछे दौड़ने लगे और आखिरकार उसे दबोच लिया.

जमकर की गई धुनाई, फिर पूछा गया हायर करने वाले का नाम
भीड़ ने शूटर की जमकर धुनाई की. इसके बाद उसे मोबाइल कैमरे के सामने यह बताने के लिए कहा गया कि उसे हत्या करने के लिए किसने सुपारी दी थी. यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें शूटर कह रहा है कि मैंने कोई पैसा नहीं लिया है. मुझे केवल फोटो देकर हत्या करने के लिए कहा गया था.

बिहार के रहने वाले हैं शूटर
कोलकाता पुलिस (Kolkata Police) के सूत्रों ने बताया कि शूटर्स को पार्षद की हत्या करने के लिए बिहार से हायर किया गया था. इस हमले के पीछे पार्षद की स्थानीय प्रतिद्वंद्वियों पर शक की सुई घूम रही है. पार्षद ने कहा कि मैं पिछले 12 साल से इस पद पर हूं और कभी नहीं सोचा कि मेरे ऊपर हमला हो सकता है. इसी कारण मैं अपने घर के बाहर बैठा था.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.