डीएनए हिंदी: Tomato Price in Nepal- देश में टमाटर की कीमतें इस समय आसमान छू रही हैं. पिछले एक महीने के दौरान टमाटर के दाम लगभग पूरे भारत में 5 से 6 गुना तक बढ़ चुके हैं. रिटेल मार्केट में टमाटर 120 रुपये से 200 रुपये किलो तक बिक रहा है. ऐसे में आम भारतीय के घर की सब्जी और सलाद की प्लेट से टमाटर गायब ही हो गया है. ऐसे में यदि कोई ये कहे कि आप बेहद सस्ते दाम पर टमाटर खरीद सकते हैं. बस आपको नेपाल का टिकट कटवाना होगा. सुनकर आपको अजीब लगा होगा, लेकिन ये पूरी तरह सच है. पड़ोसी देश में टमाटर अब भी इतना सस्ता बिक रहा है कि सीमा के करीब रहने वाले भारतीय महज टमाटर खरीदने के लिए नेपाल जा रहे हैं.
नेपाल में बिक रहा है 25 रुपये किलो टमाटर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नेपाल के उत्तराखंड से सटे इलाकों में टमाटर की खेती जमकर की जाती है. इस बार नेपाल में टमाटर की फसल बहुत बढ़िया हुई है. इसके चलते सामान्य से ज्यादा उत्पादन हो रहा है. यही कारण है कि वहां मानसून सीजन में खेती प्रभावित होने के बावजूद टमाटर के दाम स्थिर बने हुए हैं. उत्तराखंड के पिथौरागढ़ और चंपावत जिलों से सटे नेपाली इलाकों में टमाटर बेहद आसानी से 25 से 30 रुपये किलो तक मिल रहा है. इसके उलट पिथौरागढ़ की मंडी में ही टमाटर ग्रेडिंग के हिसाब से 100 से 120 रुपये किलो तक बिक रहा है. चंपावत जिले में भी टमाटर की कीमतें बेहद ऊंची है.
सस्ता टमाटर लाकर भारत में बेच रहे व्यापारी
लाइव हिन्दुस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तराखंड के सब्जी व्यापारी सस्ते टमाटर खरीदने के लिए नेपाल का रुख कर रहे हैं. नेपाल से सस्ते दाम पर टमाटर खरीदकर भारत में उन्हें महंगे दाम पर बेचा जा रहा है. नेपाल से सटे भारतीय बाजार झूलाघाट में भारतीय टमाटर 120 रुपये किलो तक मिल रहा है, जबकि नेपाली टमाटर यहां 60 रुपये किलो तक बिक रहा है. झूलाघाट व्यापार संघ के महासचिव हरि बल्लभ भट्ट के मुताबिक, नेपाल से करीब 5 टन टमाटर रोजाना भारत आ रहा है. यह टमाटर नेपाल से झूलाघाट, धारचूला, बलुवाकोट, जौलजीबी, द्वालीसेरा, ड्यौड़ा, टनकपुर और बनबसा में पहुंचता है, जहां से यह विभिन्न इलाकों में भेजा जा रहा है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.