डीएनए हिंदी: Tomato Price Latest News- देश में महंगे टमाटर के कारण परेशान आम जनता के लिए थोड़ी राहत की खबर है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि देश में टमाटर के दाम अब घट रहे हैं. इस सप्ताह के अंत में दिल्ली-NCR में 70 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर टमाटर बेचने की तैयारी की गई है. लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान वित्त मंत्री ने बताया कि देश में टमाटर के दाम 250 रुपये किलोग्राम तक क्यों पहुंच गए हैं? साथ ही ये भी बताया कि सरकार किस तरह टमाटर के दाम काबू में करने की कोशिश कर रही है.
आने लगा है नया टमाटर, घटने लगे हैं दाम
वित्त मंत्री ने टमाटर के महंगे दामों पर लोकसभा को जानकारी दी. उन्होंने कहा, देश में टमाटर की पैदावार में अचानक कमी के कारण टमाटर के भाव में उछाल दिखा था. अब खेत में टमाटर की नई फसल आ गई है, जो मंडियों में तेजी से पहुंच रही है. इसका असर दामों पर भी दिखने लगा है. आंध्र प्रदेश और कर्नाटक की मंडियों में टमाटर के दाम 100 रुपये किलोग्राम से नीचे आ गए हैं. हमने कोलार मंडी से टमाटर बुक किए हैं, जो दिल्ली आ रहे हैं. ये 85 रुपये प्रति किलो के हिसाब से खरीदे गए हैं.
दिल्ली में बेचेंगे 70 रुपये किलो के भाव पर टमाटर
सीतारमण ने कहा कि इस वीकेंड में NCCF की तरफ से दिल्ली-NCR में 70 रुपये प्रति किलो के भाव पर टमाटर बेचा जाएगा. उन्होंने बताया कि नेपाल से भी टमाटर खरीदा जा रहा है. नेपाल से टमाटर खरीदकर आयात करने पर लगी पाबंदी हटा दी गई है. नेपाल से टमाटरों की पहली खेप वाराणसी, लखनऊ और कानपुर में शुक्रवार तक पहुंचने की संभावना है. इसका भी असर दामों पर दिखाई देगा.
सरकार बेच चुकी है सब्सिडी पर 8 लाख किलो टमाटर
वित्त मंत्री ने बताया कि सरकार ने टमाटर के दाम काबू करने के लिए सब्सिडी पर टमाटर बेचा है. राजस्थान, दिल्ली, यूपी आदि राज्यों में NCCF की मोबाइल वैन और NAFED के काउंटरों के जरिये टमाटर बेचा जा रहा है, जिस पर सरकार सब्सिडी दे रही है. अब तक 8 लाख किलो से ज्यादा टमाटर सब्सिडी के जरिये बेचा जा चुका है. दिल्ली-NCR वालों के लिए ONDC प्लेटफार्म पर भी सस्ता टमाटर उपलब्ध कराया जा रहा है.
प्याज का भरपूर स्टॉक, चिंता की बात नहीं
निर्मला सीतारमण ने प्याज के स्टॉक को लेकर चल रही खबरों को अफवाह बताया. उन्होंने कहा, जहां तक प्याज का सवाल है तो देश में इसका भरपूर स्टॉक है. प्याज के लिए लोगों को घबराने की जरूरत नहीं हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.