डीएनए हिंदी: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान केंद्र (ISRO) का मिशन आदित्य एल-1 अब मुश्किलों में फंसता नजर आ रहा है. नासा (NASA) ने कोरोनल मास इंजेक्शन से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है, जिसके बाद वैज्ञानिक चिंता में हैं. यह पार्कर सोलर प्रोब का तूफान से टकराने का एक वीडियो है. अमेरिकन स्पेस एजेंसी नासा ने सूर्य के बाहरी सतह की पड़ताल करने के लिए पार्कर सोलर प्रोब को साल 2018 लॉन्च किया था. यह कोरोना की स्टडी के लिए अंतरिक्ष में भेजा गया था. किसी तरह पार्कर सोलर प्रोब बच पाया था लेकिन अब आदित्य एल-1 मिशन पर भी खतरा मंडरा रहा है.
NASA ने आशंका जताते हुए कहा है कि अंतरिक्ष में सौर गतिविधियां तेजी से बढ़ी हैं. सौर तूफान, अपनी तीव्रता के उच्चतम स्तर पर है. सौर तूफान धरती के बाएं, दाएं और केंद्र से टकरा रहे हैं, जिसका असर देखने को मिल सकता है. दूसरे ग्रहों पर भी इसका असर देखने को मिल सकता है.
इसे भी पढ़ें- भारत को नहीं बदनाम कर पाया कनाडा, अमेरिका-ब्रिटेन ने खींचे हाथ, जानिए कैसे
नासा पर भी पड़ चुका है सौर तूफान का असर
पार्कर सोलर प्रोब नासा का महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है. नासा ने जानने की कोशिश की थी कि क्या कोरोनल मास इंजेक्शन के जरिए तारे के चारों कक्षा में ग्रहों की धूल की गतिविधियां देखी जा सकती हैं. क्या इन्हें बाहर ले जाया जा सकता है. नासा अंतरिक्ष के मौसम की सटीक भविष्यवाणी के लिए भी इसे लॉन्च किया था.
इसे भी पढ़ें- कनाडा की भारत को बंदर घुड़की, क्या घरेलू सियासत और अंतरराष्ट्रीय कूटनीति में फर्क नहीं कर पा रहे जस्टिन ट्रूडो
खुद नासा इस सौर तूफान का सामना कर चुका है. किसी तरह नासा का उपग्रह बच पाया था. नासा के हाथ कुछ अहम आंकड़े भी इस तूफान के दौरान लगे थे. आदित्य एल-1 मिशन पर भी इस सौर तूफान का असर पड़ सकता है. वैज्ञानिक इस आशंका से इनकार नहीं कर रहे हैं.
क्या आदित्य एल-1 पर पड़ेगा असर?
कोरोनल मास इंजेक्शन आदित्य एल-1 से भी टकरा सकता है. आदित्य एल-1 इस तूफान से बच सकता है क्योंकि यह धरती से महज 15 लाख किलोमीटर की दूरी पर है. भारतीय अंतरिक्ष यान में कई ऐसी धातुएं लगी हैं जो सौर तूफानों से इसे बचा सकती हैं. प्रतिकूल मौसम के असर से भी यह बच सकता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.