Train में गुंडागर्दी! Ludo खेलने को लेकर हुआ विवाद, दो भाईयों ने सहयात्री को पीटा

| Updated: Feb 23, 2022, 09:08 PM IST

Image Credit- Twitter/ANI

ट्रेन के डिब्बे में से किसी ने इस घटना का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

डीएनए हिंदी: मुंबई में एक लोकल ट्रेन में बुधवार को लूडो खेलने को लेकर हुई बहस के बाद दो भाइयों ने एक व्यक्ति की कथित तौर पर पिटाई कर दी. पुलिस अधिकारी के मुताबिक, यह घटना चर्चगेट जाने वाली लोकल ट्रेन में सुबह करीब 11.30 बजे हुई.

बोरीवली के सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) के एक अधिकारी ने कहा, "तीनों मोबाइल फोन पर लूडो गेम खेल रहे थे. खेल के दौरान, उनमें से एक ने दूसरे खिलाड़ी को अपनी कोहनी से धक्का दिया, जिससे उनके बीच बहस शुरू हो गई. इसके बाद जुड़वां भाइयों ने साथी यात्री को पीटना शुरू कर दिया."

पढ़ें- क्या होता है Retirement Plan, इसका कैसे उठा सकते हैं फायदा

ट्रेन के डिब्बे में से किसी ने इस घटना का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जांच के दौरान बोरीवली पुलिस ने पाया कि घटना में शामिल तीनों यात्री मुंबई महानगरीय क्षेत्र में स्थित नालासोपारा और भयंदर इलाकों के निवासी हैं.

पढ़ें- जब मायावती ने की अमित शाह की तारीफ, कहा- यह उनका बड़प्पन है कि...

पुलिस अधिकारी ने कहा, "वे भयंदर से चर्चगेट की यात्रा कर रहे थे." अधिकारी ने कहा कि बोरीवली जीआरपी ने उनकी पहचान कर ली है और उनके खिलाफ धारा 160 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.

पढ़ें- हम परिवार वाले नहीं है लेकिन परिवार का दर्द समझते हैं, क्यों बोले पीएम मोदी?