नासिक आर्मी आर्टिलरी सेंटर में ब्लास्ट, दो Agniveer शहीद, जानिए क्या है पूरा मामला

Written By कुलदीप पंवार | Updated: Oct 11, 2024, 05:09 PM IST

Agniveer Died in Blast: महाराष्ट्र के नासिक में चल रही अग्निवीरों की ट्रेनिंग के दौरान यह हादसा हुआ है. तोप का गोला फटने के कारणों की जांच का आदेश दिया गया है.

Agniveer Died in Blast: महाराष्ट्र के नासिक जिले में एक बड़ा हादसा हो गया है. नासिक के देवलाली स्थित भारतीय सेना के आर्टिलरी स्कूल में तोप का गोला फटने से दो अग्निवीर जवान शहीद हो गए हैं. यह हादसा उस समय हुआ, जब अग्निवीर जवानों की फायरिंग एक्सरसाइज चल रही थी. इसी दौरान तोप में गोला लोड करते समय अचानक उसमें विस्फोट हो गया. इस धमाके की चपेट में आकर दो अग्निवीर शहीद हो गए हैं. दोनों अग्निवीर हैदराबाद से आर्टिलरी ट्रेनिंग के लिए नासिक भेजे गए थे. ANI के मुताबिक, भारतीय सेना के अधिकारियों ने इस हादसे की पुष्टि की है. अभी तक दोनों अग्निवीरों की पहचान नहीं बताई गई है. अधिकारियों ने कहा है कि तोप के गोले में किस कारण विस्फोट हुआ है, इसका सही कारण जानने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वॉयरी के आदेश दिए गए हैं.

ट्रेनिंग के दौरान हुआ हादसा

नासिक के आर्टिलरी स्कूल में भारतीय सेना के अग्निवीरों के हैदराबाद से आए ग्रुप की ट्रेनिंग चल रही है. इन अग्निवीरों को भारतीय सेना की तोपखाना विंग में रखा गया है. इन अग्निवीर जवानों की ट्रेनिंग के दौरान हादसा उस समय हुआ, जब दो अग्निवीर तोप के अंदर गोला डालने की कोशिश कर रहे थे. तोप में गोला लोड करते समय अचानक उसमें विस्फोट हो गया, जिससे दोनों अग्निवीर उससे निकले विस्फोटक की चपेट में आ गए. हालांकि ट्रेनिंग का गोला होने के कारण उसमें विस्फोटक ज्यादा नहीं था, लेकिन करीब होने के कारण दोनों को गंभीर चोट आई. दोनों को तत्काल मेडिकल सहायता दी गई, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. इससे पूरे आर्टिलरी स्कूल में शोक की लहर दौड़ गई है.

कोर्ट ऑफ इंक्वॉयरी में होगी इस बात की जांच

सेना के अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि हादसा गुरुवार को हुआ है. दोनों अग्निवीरों के परिवार को इसकी जानकारी दे दी गई है. दोनों के पार्थिव शरीर पूरे सम्मान के साथ हैदराबाद भेजने की तैयारी की जा रही है, जहां से उन्हें उनके परिवारों को सौंपा जाएगा. गोले में अचानक विस्फोट क्यों हुआ है? इस बात की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. जांच कोर्ट ऑफ इंक्वॉयरी के जरिये की जाएगी.

सुप्रिया सुले ने कहा- शहीद का दर्जा दे रक्षा मंत्रालय

एनसीपी नेता सुप्रिया सुले ने इस हादसे पर बेहद दुख जताया है. उन्होंने एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा,'नासिक के आर्टिलरी स्कूल में ट्रेनिंग के दौरान हुए विस्फोट में दो अग्निवीरों की मौत हो गई है. दोनों जवानों को हारी भावपूर्ण श्रद्धांजलि. हम उनके परिवारों के दुख में शामिल हैं. इन दोनों जवानों को शहीद का दर्जा देकर रक्षा मंत्रालय को उनके परिवारों को लाभ देना चाहिए.' 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.