2 साल का स्पेशल BEd कोर्स बंद, 4 साल के कोर्स को ही मिलेगी मान्यता

अभिषेक शुक्ल | Updated:Jan 07, 2024, 04:18 PM IST

प्रतीकात्मक तस्वीर.

देश में 2 साल के स्पेशल बीएड कोर्स को बंद किया जा रहा है. अब इस कोर्स को मान्यता नहीं मिलेगी.

डीएनए हिंदी: देश में 2 साल के स्पेशल बीएड कोर्स को बंद कर दिया गया है. इस कोर्ट की मान्यता खत्म कर दी गई है. शैणक्षणिक सत्र 2024-25 से केवल सिर्फ 4 साल के स्पेशल कोर्स को ही मान्यता मिलेगी. RCI ने इस संबंध में नोटिस जारी कर दिया है.

भारतीय पुनर्वास परिषद ने इस संबंध में नोटिस जारी किया है. परिषद का कहना है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 लागू होने की वजह से 2 साल के स्पेशल बीएड कोर्स पर रोक लगाई गई है. अब केवल 4 साल के बीएड कोर्स को ही मान्यता मिलेगी. 

देशभर में करीब 1,000 संस्थान हैं जहां से यह कोर्स कराया जाता है. परिषद का कहना है कि NCTI ने NEP-2020 के तहत इंटीग्रेटेड टीचर्स एजुकेशन प्रोग्राम में 4 साल के बीएड कोर्स का प्रावधान रखा गया है. 

इसे भी पढ़ें- बिहार के बेतिया से चुनावी हुंकार भरेंगे पीएम मोदी, सामने आई तारीख

क्या है स्पेशल बीएड कोर्स?
स्पेशल बीएड कोर्स में दिव्यांग बच्चों को पढ़ाने की ट्रेनिंग मिलती है. इस कोर्स में दिव्यांग बच्चों को विशेष तौर पर प्रशिक्षित करने की ट्रेनिंग दी जाती है. ब्रेल लैंग्वेज से लेकर साइन लैंग्वेज तक लोगों को ट्रेनिंग दी जाती है. ट्रेनिंग मिलने की वजह से टीचर उन लोगों को पढ़ा पाते हैं जिन्हें सुनने, देखने और बोलने में समस्या होती है. 

यह भी पढ़ें: दिल्ली-एनसीआर में चल रही है प्रचंड शीतसहर, वीकेंड के दिन घर में ही रहें

नया सिलेबस हो रहा है तैयार
एनसीटीई स्पेशल बीएड इंटीग्रेटेड कोर्स का नया सिलेबस तैयार कर रही है. इस कोर्स को RCI लागू करेगी. इसे दिव्यांग बच्चों के हिसाब से ही डिजाइन किया जा रहा है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

BEd Special Education Course modi government NEP 2020