डीएनए हिंदी: शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने मुंबई पार्टी नेता संजय राउत के परिवार से मुलाकात की. उद्धव रविवार दोपहर अपनी गाड़ी से भांगुप स्थित संजय राउत (sanjay Raut) के घर पहुंचे. उद्धव और राउत को काफी करीबी माना जाता है.गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मुंबई की पात्रा चॉल पुनर्विकास में कथित अनियमितताओं से मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में शिवसेना सांसद संजय राउत को गिरफ्तार किया है. ईडी थोड़ी देर में उन्हें PMLA कोर्ट में पेश करेगी.
वहीं, इस मामले में उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने सीएम एकनाथ शिंदे पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र कभी भी विश्वासघात बर्दाश्त नहीं करेगा और एकनाथ शिंदे की सरकार निश्चित रूप से गिर जाएगी. उन्होंने कहा कि शिंदे सरकार का ध्यान 'गंदी राजनीति' पर है. वह लोगों का भला नहीं करना चाहती. आदित्य ने कहा कि यह पूरा राजनीतिक ड्रामा डेढ़ महीने का है.
'महाराष्ट्र में हर रोज सुबह 8 बजे भोंपू बजना बंद हो गया', एकनाथ शिंदे का संजय राउत पर तंज
पात्रा चॉल घोटाले में हुई गिरफ्तारी
बता दें कि पात्रा चॉल घोटाले के मामले में ईडी ने रविवार देर रात 12 बजे संजय राउत को गिरफ्तार कर लिया. ईडी की टीम रविवार मुंबई के भांडुप स्थित संजय राउत के घर छापेमारी करने पहुंची थी. दिनभर उनसे पूछताछ जारी रही. ईडी ने राउत के घर से 11.5 लाख रुपये का कैश भी बरामद किया. इसके बाद उन्हें ईडी दफ्तर ले जाया गया. जहां उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. मुंबई के 1,000 करोड़ के पात्रा चॉल घोटाले के मामले में संजय राउत को आरोपी बनाया गया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.