डीएनए हिंदी: शिवसेना (UBT) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे विदर्भ में एक जनसभा के दौरान भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर जमकर हमला बोला. उद्धव ठाकरे ने कहा कि अगर भारतीय जनता पार्टी ने मुख्यमंत्री पद के बंटवारे पर 2019 के विधानसभा चुनाव से पहले लिए गए फैसले का सम्मान किया होता तो बीजेपी कार्यकर्ताओं को अब दूसरे दलों के लिए कालीन नहीं बिछानी पड़ती.
उद्धव ठाकरे ने कहा, 'आज भाजपा और शिवसेना के मुख्यमंत्री अपना कार्यकाल पूरा कर लेते. अगर वह किया गया होता तो भाजपा के पुराने कार्यकर्ताओं को दूसरे दलों के लिए कालीन नहीं बिछानी पड़ती.'
इसे भी पढ़ें- दिल्ली-NCR में बारिश बनी आफत, पानी में डूबी कई सड़कें, सांसदों के बंगलों में घुसा पानी
उद्धव ठाकरे को याद आई अमित शाह के साथ बैठक
उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के विदर्भ दौरे पर हैं. उन्होंने यवतमाल में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि 2019 के राज्य विधानसभा चुनाव से पहले उनके और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमित शाह के बीच मुख्यमंत्री पद के बंटवारे पर फैसला लिया गया था.
'देख रहा हूं बीजेपी कैसे संभालेगी नई टोली'
महाराष्ट्र में अजित पवार और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के कुछ अन्य विधायकों के पार्टी से बगावत करने और एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली सरकार में शामिल होने के एक सप्ताह बाद आदित्य ठाकरे ने कहा कि वह यह देखने का इंतजार कर रहे हैं कि बीजेपी अपनी नई टोली को कैसे संभालती है. उन्होंने यह भी कहा कि वह विदर्भ के अपने दौरे पर किसानों से जुड़े मुद्दे उठाएंगे.
कैसे तल्ख हुए थे बीजेपी और उद्धव ठाकरे के रिश्ते
महाराष्ट्र में 2019 के विधानसभा चुनाव के बाद उद्धव ठाकरे और बीजेपी के बीच तल्खी पैदा हुई थी. दोनों का गठबंधन टूट गया था. उन्होंने एनसीपी और कांग्रेस के साथ मिलकर महा विकास आघाडी सरकार बनाई थी लेकिन यह गिर गई थी. (इनपुट: भाषा)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.