Uddhav Thackeray को BJP से गठबंधन का पछतावा, बोले- बर्बाद हुए पार्टी के 25 साल

| Updated: Jan 24, 2022, 07:31 AM IST

उद्धव ठाकरे ने बीजेपी के हिन्दुत्व पर हमला बोलते हुए इसे सत्ता पाने का एक ढोंग बताया है और इसीलिए वो बीजेपी के साथ जाकर पछता रहे हैं.

डीएनए हिंदी: महाराष्ट्र की सत्ता चला रहे महाविकास अघाड़ी गठबंधन की घटक दल शिवसेना (Shivsena) के प्रमुख नेता और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने अपनी पुरानी साथी बीजेपी (BJP) पर तगड़ा हमला बोला है. उन्होंने पार्टी संस्थापक और अपने पिता बालासाहेब ठाकरे की 96वीं जयंती के मौक़े पर यह तक कह दिया कि शिवसेना ने भाजपा के साथ गठबंधन कर अपने 25 वर्ष बर्बाद किए हैं. 

उद्धव का भी पर हमला

दरअसल, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे बालासाहेब ठाकरे की जयंती पर शिवसैनिकों को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर निशाने पर ले लिया और कहा, “शिवसेना ने भाजपा का साथ छोड़ा है न कि हिंदुत्व का. भाजपा सिर्फ सत्ता के लिए हिंदुत्व का इस्तेमाल करती है. दिल्ली में बाला साहेब ठाकरे की प्रतिमा लगाई जाएगी और भविष्य में हम दिल्ली की सत्ता पर भी होंगे.”

और पढ़ें- Punjab Election 2022: बीजेपी पर भड़के अरविंद केजरीवाल, कहा- सत्येंद्र जैन को करवा सकती है अरेस्ट

हिंदुत्व पर घेरा 

गौरतलब है कि शिवसेना आए दिन बीजेपी को हिंदुत्व के मुद्दे पर घेरने की कोशिश करती रहती है. ऐसे में हुई हालिया वर्चुअल रैली के दौरान एक बार फिर शिवसेना ने हिन्दुत्व को लेकर ही बीजेपी को आड़े हाथों लिया है. ऐसे में सीएम उद्धव की बातों को राज्यसभा सांसद संजय राउत ने आगे बढ़ाया है. उन्होंने कहा, “अगर उद्धव ठाकरे राज्य सरकार के मुख्यमंत्री नहीं होते तो केंद्र सरकार राज्य सरकार को पंगु बना देती. हमें अपने पार्टी प्रमुख, राज्य के मुख्यमंत्री और शिवसेना के साथ मजबूती के साथ खड़े रहना है. उन्होंने कहा कि यह लड़ाई आसान नहीं है.”  

मुख्यमंत्री से त्रस्त है विपक्ष

संजय राउत ने महाराष्ट्र सरकार और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के कामकाज पर खुशी जताई है उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री और पार्टी के काम से विपक्ष बुरी तरह से त्रस्त है. राज्य सरकार विकास के काम को आगे बढ़ा रही है और विपक्ष पूरी तरह से हताश है. इसी कोशिश में विपक्ष लगातार शिवसेना और सरकार पर आरोप लगा रहे हैं और हर दिन राजभवन में जाकर विपक्ष सरकार को बर्खास्त करने की मांग करता है. 2 साल से विपक्ष को कोई और दूसरा काम नहीं मिला है.”

और पढ़ें- Punjab Election 2022: Patiala से ही क्यों चुनाव लड़ रहे हैं Captain Amarinder Singh?

गौरतलब है कि बीजेपी के साथ ही पीएम मोदी पर शिवसेना ने हमला बोला है. गठबंधन के दौरान भी भाजपा पर दबे मुंह हमला करने वाली शिवसेना अब प्रत्येक मुद्दे पर भाजपा के खिलाफ मुखर रहती है. हालांकि कांग्रेस और एनसीपी के साथ चल रहे गठबंधन में समय-समय पर खुट-पुट की खबरें सामने आती रहती हैं.