डीएनए हिंदी: प्रयागराज के चर्चित उमेश पाल हत्याकांड में 2 महिलाओं को स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने गिरफ्तार कर लिया है. महिलाओं पर आरोप है कि इन्होंने गैंगस्टर गुड्डू मुस्लिम को को पनाह दिया था. पुलिस दोनों महिलाओं से हत्याकांड के सारे राज उगलवा रही है.
उमेश पाल और पुलिस अधिकारियों पर गोलियां दागने के बाद गुड्डू मुस्लिम करैली भाग गया था. वहां जाकर दोनों महिलाओं के घर रंगबाज गुड्डू मुस्लिम छिप गया था. पुलिस इसी मामले में महिलाओं से पूछताछ कर रही है.
गुड्डू मुस्लिम के साथ क्या है महिलाओं का कनेक्शन?
गुड्डू मुस्लिम जब उमेश पाल पर बम फेंक रहा था, तब उसका सीसीटीवी फुटेज भी रिकॉर्ड हो गया था. गुड्डू मुस्लिम बमबाजी में माहिर है. वह गोलियां नहीं बम चलाता है. अतीक अहमद से पहले भी कई कुख्यात अपराधियों के साथ उसका कनेक्शन रह चुका है. यही गुड्डू मुस्लिम इन महिलाओं के घर ठहरा था. पुलिस राज सुलझाने में जुटी है.
इसे भी पढ़ें- बिहार पुलिस की दबिश का डर, यूट्यूबर मनीष कश्यप ने थाने में किया सरेंडर
हत्या के बाद भाग गया था गोरखपुर
गुड्डू मुस्लिम हत्या के बाद गोरखपुर भागा था लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. पुलिस उसकी छानबीन में जुट गई है. राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल और उनके दो सुरक्षाकर्मियों की गोली मारकर हत्याकर दी गई थी.
यह भी पढ़ें- मनीष कश्यप की वजह से कैसे भिड़े बिहार-तमिलनाडु, समझिए पूरा मामला
उमेश पाल मर्डर केस में 9 लोगों के खिलाफ दर्ज है FIR
उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने धूमनगंज थाने में गैंगस्टर टर्न नेता अतीक अहमद, उसके भाई अशरफ, पत्नी शाइस्ता परवीन के खिलाफ केस दर्ज कराया है. एफआईआर में अतीक अहमद के 2 बेटों, गुड्डू मुस्लिम, गुलाम मोहम्मद और 9 अन्य साथियों का जिक्र है. पुलिस अपराधियों की तलाश में जुटी है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.