Umesh Pal Murder Case: उमेश हत्याकांड के फरार शूटर गुलाम के खिलाफ UP पुलिस का बुलडोजर एक्शन, मकान दुकान किए जमींदोज

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Mar 20, 2023, 03:24 PM IST

Umesh Pal Murder Case

Atique Ahmed गैंग का गुर्गा गुलाम पिछले 25दिनों से फरार है. उसके ऊपर 5 लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया गया है.

डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी फरार हैं लेकिन यूपी प्रशासन आरोपियों से संबंधित घरों पर ताबड़तोड़ बुलडोजर चलवा रहा है. इस हत्याकांड में 5 लाख का इनामी शूटर मोहम्मद गुलाम भी शामिल था. अब  प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने बिना नक्शा पास किए बने मकान को बुलडोजर से जमीदोंज करवा दिया है. शिवकुटी थाना क्षेत्र के महदौल इलाके में बना यह मकान आरोपी शूटर गुलाम मोहम्मद का ही बताया जा रहा है. 

प्रयागराज में हुए इस बुलडोजर एक्शन को लेकर पुलिस ने पहले से भी काफी तैयारी की थी और कार्रवाई के दौरान इलाके में भारी पुलिस बल तैनात था. रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस के पहुंचते ही ये गुलाम के घर वाले भी जान गए थे कि उनका घर गिरने वाला है जिसके चलते इन सभी ने अपना सामान बटोरना शुरू कर दिया था. प्रयागराज प्राधिकरण ने गुलाम के पुश्तैनी घर के साथ ही उसकी दुकान पर भी बुलडोजर चला दिया है.

कौन थे लड़की को सड़क पर पीटकर कार में बिठाने वाले लोग, दिल्ली पुलिस ने खोल दी पूरी पोल

गुलाम की मां ने उठाए एक्शन पर सवाल

गुलाम का घर गिराए जाने को लेकर उसकी मां प्रशासन से काफी खफा हो गई. आरोपी की मां का कहना है कि गिरा हुआ घर उन्हें सास ससुर से मिला था और इस घर का गुलाम मोहम्मद से कोई लेना देना था ही नहीं. आरोपी की मां ने कहा कि गुलाम अपने हिस्से का घर बेचकर ससुराल के पास रह रहा था.

वहीं गुलाम के भाई ने पीडीए पर आरोप लगाए हैं कि उन्हें पता ही नहीं था कि उनका घर गिराया जाएगा. उन्होंने कहा है कि उन्हें प्राधिकरण की तरफ से कोई नोटिस नहीं दिया गया था. इसका कहना है कि गुलाम से परिवार का कोई वास्ता नहीं है और न ही गुलाम से किसी की कभी कोई बातचीत होती है.

गुलाम मोहम्मद की लाश तक नहीं लेगा परिवार

गुलाम की मां और भाई राहिल हसन का कहना है कि गुलाम ने बेहद गलत काम किया है. उनका कहना है कि अगर यूपी पुलिस उसे एनकाउंटर में मार भी देती है तो न तो गुलाम का चेहरा देखेंगे और न ही उसका शव लेंगे. गौरतलब है कि गुलाम मोहम्मद का भाई राहिल हसन बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चे का कार्यकर्ता भी था.

भाभी का रेप करता रहा शख्स और पत्नी बनाती रही वीडियो, मुंह न खोले इसलिए दिलाई भगवान की कसम

यूपी पुलिस ने उमेश पाल हत्याकांड के शूटर गुलाम मोहम्मद के सिर पर 5 लाख का इनाम भी घोषित कर रखा है. गुलाम पिछले 25 दिनों से फरार चल रहा था और इसके चलते ही अब उसकी संपत्ति से लेकर उसकी दुकान पर बुलडोजर चलाया गया है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर